
वाशिंगटन: बीते साल 2019 में अपने कारोबारी प्रदशर्न से ‘निराश’ ऑनलाइन यात्रा सेवा कंपनी एक्सपीडिया दुनियाभर में करीब 3,000 नौकरियों की छंटनी करेगी। कंपनी की ओर से कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा गया है, ‘कंपनी के बेतरतीब और अस्वस्थ तरीके से वृद्धि करने की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।’’
कंपनी होटल्स डॉट कॉम, हॉटवायर, ट्रैवलोसिटी, चीपटिकट्स, इगनेसिया और काररेंटल्स डॉट कॉम साइट भी चलाती है।
एक्सपीडिया के चेयरमैन बैरी डिलर ने द सियाटेल टाइम्स से एक बयान में कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि ये कठिन निर्णय लेकर हमारे कारोबार को सरल बनाने और अपना लक्ष्य स्पष्ट करने से हमारे लोग (कर्मचारी) अपनी उन परियोजनाओं और प्राथमिकताओं पर काम कर सकेंगे जो हमारे लिए, हमारे ग्राहकों के लिए और हमारे साझेदारों के लिए सबसे ज्यादा मायने रखती हैं।’’
प्रति शेयर आय छह प्रतिशत बढ़ी
डिलर ने 13 फरवरी को कंपनी की आमसभा में कहा था कि कई कर्मचारियों को पता ही नहीं होता है कि ‘दिन के दौरान वह क्या काम करें।’’ उन्होंने कहा कि 2020 में वह 30 से 50 करोड़ डॉलर की बचत करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। वर्ष 2019 में कंपनी की बिक्री आठ प्रतिशत, शुद्ध आय चार प्रतिशत और प्रति शेयर आय छह प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या दिसंबर 2019 अंत तक 25,400 रही। नौकरियों में इस छंटनी से उसका कार्यबल 12 प्रतिशत छोटा हो जाएगा।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News