PM जनधन में खुलवा लें बैंक खाता, इस तरह मिलता है दो लाख रुपये का बीमा

सरकार ने इस योजना की शुरूआत 28 अगस्त 2014 को की थी। इससे खाताधारकों के पास डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत सीधे खाते में रकम पहुंचाई जाती है। इससे करप्शन पर भी अंकुश लगता है।

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2020 8:32 PM IST / Updated: May 04 2020, 10:45 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री जनधन योजना से सरकार ने करोड़ों गरीब लोगों को जो बैंक से दूर थे उन्हें जोड़ा है। सरकार इन्हीं जनधन खातों से गरीबों तक आर्थिक मदद पहुंचाती है। अगर आप अब तक सरकार के इस योजना से वंचित हैं तो आपको इससे जरूर जुड़ना  चाहिए। सरकार ने इस योजना की शुरूआत 28 अगस्त 2014 को की थी। इससे खाताधारकों के पास डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत सीधे खाते में रकम पहुंचाई जाती है। इससे करप्शन पर भी अंकुश लगता है।

जीरो बैंलेस पर खुलता है खाता
जनधन अकाउंट की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें बैंक खाता जीरो बैंलेस पर खुलवाया जाता है। जिससे गरीबों को मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं होती है। अब तक देश में इस योजना के तहत करीब 38 करोड़ से अधिक लोगों के खाते खोले गए हैं। जब आप जनधन अकाउंट खुलवाते हैं तो उस समय आपको रूपे कार्ड दिया जाता है। इस कार्ड की खासियत यह है कि अगर किसी खाताधारक की मृत्यु किसी कारण से हो जाए तो उसके परिवार के लोगों को 30 हजार रुपये का जीवन बीमा कवर दिया जाता है।

Latest Videos

किसी भी बैंक से बस कार्ड के जरिए वित्तीय लेनदेन करना होता है
वहीं 2 लाख रूपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है। हालांकि यह क्लेम तभी दिया जाता जब खाताधारक दुर्घटना के तीन महीना पहले से रूपे कार्ड का इस्तेमाल कर रहा होता है। यानी आप अगर दुर्घटना के 90 दिन पहले से इस कार्ड के जरिए बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम, या ई-कॉम आदि प्लेटफॉम पर कम से कम एक सफल लेनदेन किए रहेंगे तो आप इस राशि का क्लेम कर सकते हैं। इसमें जरूरी नहीं है कि आपको अपने बैंक से ही ट्रांजेक्शन करना है। यानी जिस बैंक में आपका खाता है, आप दूसरे बैंक से भी अपने कार्ड के जरिए वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh