टेलिकॉम सेक्टर के संगठनों ने सरकार से जरूरी सेवा में लगे कर्मचारियों की आवाजाही की मांगी अनुमति

दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को दूरसंचार कंपनियों और संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की नेटवर्क और कारोबार से संबद्ध मुद्दों पर चर्चा के लिये यह बैठक हुई

नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को दूरसंचार कंपनियों और संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। नेटवर्क और कारोबार से संबद्ध मुद्दों पर चर्चा के लिये यह बैठक हुई।

बैठक में उद्योग ने क्षेत्र में जरूरी कार्यों में लगे कर्मचारियों को आने-जाने के मामले में सरकार से हस्तक्षेप और अन्य छूट देने का आग्रह किया ताकि कोरोना वायरस महामारी के दौरान सेवाओं को बिना किसी बाधा के जारी रखा जा सके।

Latest Videos

संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए

दूरसंचार विभाग के अधिकारियों द्वारा बुलायी गयी बैठक में भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो और सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों के अलावा सीओएआई (सेल्यूलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और टावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर एसोसिएशन (टीएआईपीए) जैसे संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने पीटीआई- भाषा से कहा कि कोरोना वायरस संकट को लेकर विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिये शुक्रवार दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के साथ हमारी बैठक हुई। विभाग ने नेटवर्क को सुचारू चालाने और ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिये उद्योग के साथ काम करने को गंभीर है।

दूरसंचार को अनिवार्य सेवा मना जाए

बैठक में उद्योग ने विभाग से राज्यों को निर्देश देने का आग्रह किया कि दूरसंचार को अनिवार्य सेवा मना जाए तथा उसके अनुसार कर्मचारियों और इंजीनियारों को नेटवर्क परिचालन केंद्रों पर जाने की अनुमति हो। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण कई राज्यों में सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये निषेधाज्ञा लगाये जाने को लेकर यह मांग की गयी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।