
बिजनेस डेस्क। अमेरिकी ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेपैल (PayPal) की सर्विसेस 1 अप्रैल से भारत में बंद होने जा रही है। कंपनी ने शुक्रवार को इसके बारे में जानकारी दी है। कैलिफोर्निया (California) के सैन जोसे (San Jose) स्थित पेपैल होल्डिंग्स इंक (PayPal Holdings Inc) ने कहा है कि कंपनी क्रॉस बोर्डर पेमेंट बिजनेस पर फोकस करेगी। इसका मतलब है पेपैल के ग्लोबल कस्टमर्स अभी भी इसकी सर्विस का इस्तेमाल कर भारतीय व्यापारियों को पेमेंट कर सकेंगे। बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर और शख्स इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) भी इसके फाउंडर्स में रह चुके हैं।
क्या कहा कंपनी ने
पेपैल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 1 अप्रैल 2021 से कंपनी अपना भारतीय व्यापारियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिक्री बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। ऐसे में, भारत में डोमेस्टिक प्रोडक्ट पर फोकस कर पाना संभव नहीं हो सकेगा। यही वजह है कि 1 अप्रैल से कंपनी भारत में डोमेस्टिक पेमेंट सर्विसेस की पेशकश नहीं करेगी।
इन ऐप्स पर हैं पेमेंट के ऑप्शन
फिलहाल पेपैल (PayPal) के कई भारतीय ऐप पर पेमेंट के ऑप्शन हैं। इनमें यात्रा (Yatra), मेकमाय ट्रिप (MakeMyTrip), बुकमायशो (BookMyShow) और फूड डिलिवरी ऐप स्विगी (Swiggy) शामिल है। सर्विस बंद हो जाने पर इन ऐप्स के जरिए कोई बुकिंग करने पर पेपैल के जरिए पेमेंट नहीं किया जा सकेगा।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News