Paytm Share Price: दो महीने में निवेशकों के डूब गए एक लाख रुपए ज्‍यादा, जानिए कैसे

Paytm Share Price में बुधवार को 5 फीसदी की गिरावट आई और कंपनी के शेयर 1000 रुपए से नीचे आ गए। वैसे पहले ही कई रिपोर्ट में इस बात का खुलाया किया जा चुका है कि कंपनी के शेयर 900 रुपए तक नीचे आ सकते हैं।

बिजनेस डेस्‍क। Paytm Share Price बुधवार को ऑल टाइम लो पर चए गए हैं। जिन निवेशकों ने 2150 रुपए के इश्‍यू प्राइज पर 15 लॉट यानी 90 शेयर में निवेश किया था उनकी वैल्‍यू 1,93,500 रुपए से 89100 रुपए रह गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों को दो महीनों में एक लाख रुपए से ज्‍यादा का नुकसान हो चुका है। आज कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई और कंपनी के शेयर 1000 रुपए से नीचे आ गए। वैसे पहले ही कई रिपोर्ट में इस बात का खुलाया किया जा चुका है कि कंपनी के शेयर 900 रुपए तक नीचे आ सकते हैं।

देश के सबसे बड़े आईपीओ का हुआ बुरा हाल
करीब दो महीने किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि देश का सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम का हाल इतना बुरा होगा। आज कंपनी का शेयर अपने इश्‍यू प्राइस से करीब 54 फीसदी तक नीचे आ चुका है। ऑल टाइम लो पर आ चुका है। बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार कारोबारी सत्र के दौरान पेटीएम का शेयर करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ 990 रुपए पर पहुंचा। जबकि कंपनी का शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 998 रुपए पर बंद हुआ है। वैसे आज कंपनी का शेयर 1045 रुपए पर ओपन हुआ था।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- अब इस बैंक ने एफडी की ब्‍याज दरों में किया इजाफा, दो से तीन साल की एफडी पर होगी ज्‍यादा कमाई

एक लाख रुपए से ज्‍यादा हो चुका है नुकसान
18 नवंबर को कंपनी का आईपीओ बाजार में लिस्‍ट हुआ था। निवेशकों को उस समय अध‍िकतम 15 लॉट यानी 90 शेयरों में निवेश करना था। जिसकी वैल्‍यू 2150 रुपए प्रत‍ि शेयर के हिसाब से 1,93,500 रुपए थी। जिनकी वैल्‍यू 990 रुपए प्रत‍ि शेयर के हिसाब से 89,000 रुपए रह गई। इसका मतलब है कि निवेशकों को दो महीने में 1,04,400 रुपए का नुकसान हो चुका है। वैसे बाजार में कंपनी 10 फीसदी के डिस्‍काउंट के साथ लिस्‍ट हुई थी।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: 48 हजार रुपए के करीब प‍हुंचा सोना, चांदी की कीमत में भी हुआ इजाफा

शेयर बाजार में आ चुकी है आज बड़ी गिरावट
बीते दो दिनों से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज बाजार बंद होने तक बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सेंसेक्‍स 656 अंकों की गिरावट के साथ 60098.82 अंकों पर बंद हुआ है। दो दिनों में सेंसेक्‍स में 1210 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में करीब 175 अंकों की गिरावट देखने को मिली है जि‍सकी वजह से निफ्टी 50 18000 अंकों से नीचे आते हुए 17938 अंकों पर बंद हुआ है। दो दिनों में निफ्टी करीब 865 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Navaratri में Meat की दुकान बंद होने पर बंटे Varanasi के लोग, क्या है सही-क्या गलत
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'