पेटीएम यूजर्स अब आईआरसीटीसी पर कर सकते हैं ट्रेन टिकट बुक, बाद में करें पेमेंट, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

पेटीएम पोस्टपेड 30 दिनों तक की अवधि के लिए 60,000 रुपए तक का ब्याज मुक्त क्रेडिट देता है। यूजर्स को उनके सभी क्रेडिट-ड्रिवन खर्चों पर नजऱ रखने के लिए एक मंथली बिल भी प्रोवाइड कराता है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2022 10:53 AM IST

बिजनेस डेस्क। पेटीएम पेमेंट गेटवे (पेटीएम पीजी) यूजर्स अब अपने प्लेटफॉर्म पर पेटीएम पोस्टपेड के लॉन्च के साथ आईआरसीटीसी टिकट सेवाओं पर 'अभी बुक करें, बाद में भुगतान करें' का लाभ उठा सकते हैं। पेटीएम पोस्टपेड यूजर्स को बाद में राशि का भुगतान करने के ऑप्शन के साथ तुरंत आईआरसीटीसी के माध्यम से अपने टिकट बुक करने की अनुमति देता है। यह सुविधा आम लोगों के काफी फायदेमंद होगी। इस सुविधा से यूजर्स तत्काल भुगतान किए बिना ट्रेन टिकट बुक करा पाएंगे।

30 दिनों के लिए 60 हजार का क्रेडिट
कंपनी के अनुसार यूजर्स ने बाय नाउ, पे लेटर के ऑफर को तेजी से अपनाया है क्योंकि यह टिकट बुक करने से लेकर दूसरे बिलों का पेमेंट और यहां तक कि खरीदारी तक उनकी सभी जरूरतों को पूरा करता है। यूजर्स खुदरा दुकानों और वेबसाइटों पर उत्पादों और सेवाओं के लिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पेटीएम पोस्टपेड 30 दिनों तक की अवधि के लिए 60,000 रुपए तक का ब्याज मुक्त क्रेडिट देता है। यूजर्स को उनके सभी क्रेडिट-ड्रिवन खर्चों पर नजऱ रखने के लिए एक मंथली बिल भी प्रोवाइड कराता है। यूजर्स बिलिंग साइकिल के अंत में पूरी राशि का भुगतान कर सकते हैं या सुविधाजनक भुगतान के लिए अपने बिल को ईएमआई में बदल सकते हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- 2.5 लाख रुपए से ऊपर के पीएफ कंट्रीब्शन में ब्याज पर कैसे लगेगा टैक्स

क्या कहती है कंपनी
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ प्रवीण शर्मा के अनुसार हम सहज डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवाओं को सक्षम करने के लिए यूजर्स को नई  टेक ड्रिवन सॉल्यूशंस ऑफर करने का प्रयास करते हैं। पेटीएम पोस्टपेड (बीएनपीएल) अब उन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा जो आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं। आईआरसीटीसी के साथ साझेदारी के माध्यम से, पेटीएम पीजी यूजर्स को तत्काल टिकट बुकिंग के लिए बाद में भुगतान करने के ऑप्शन साथ सहज और सुरक्षित डिजिटल भुगतान करने का ऑफर दे रहा है।

यह भी पढ़ेंः- HDFC Bank ने एक्सटेंड की Senior Citizens Special Fixed Deposit Scheme, जानिए कब तक मिलेगा फायदा

पेटीएम पोस्टपेड से कैसे कर सकते हैं ट्रेन टिकट बुक
1) आईआरसीटीसी पर जाएं, अपनी ट्रैवल डिटेल को फाइनलाइज करें और पेमेंट सेक्शन में 'बाद में भुगतान करें' को सलेक्ट करें।
2) पेटीएम पोस्टपेड पर क्लिक करें
3) पेटीएम क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें, ओटीपी दर्ज करें और यह हो गया!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.