Paytm अपना IPO लॉन्च करने से पहले करने जा रहा खास काम, जिसके लिए पूरे देश से 20 हजार लोगों को भर्ती करेगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए कर्मचारियों की हर महीने लगभग 35,000 रुपए मिलेंगे। पेटीएम क्यूआर कोड, पीओएस मशीन, पेटीएम साउंडबॉक्स के साथ-साथ वॉलेट, यूपीआई, पेटीएम पोस्टपेड, मर्चेंट लोन और बीमा जैसे दूसरे प्रोडक्ट्स को बढ़ाने के लिए नई भर्तियां करने वाला है। 

नई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट फर्म Paytm जल्द ही अपना IPO लाने वाला है। लेकिन इससे पहले वह पूरे देश में 20 हजार से अधिक फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव की भर्ती करने वाला है। नोएडा हेडक्वॉर्टर वाली ये कंपनी अपने ऑपरेशन्स का विस्तार करना चाहती है, क्योकि इसे फोनपे और गूगल पे सहित कई प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर लेनी पड़ेगी।

हर महीने मिलेंगे 35 हजार रुपए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए कर्मचारियों को हर महीने लगभग 35,000 रुपए मिलेंगे। Paytm क्यूआर कोड, पीओएस मशीन, Paytm साउंडबॉक्स के साथ-साथ वॉलेट, यूपीआई, Paytm पोस्टपेड, मर्चेंट लोन और बीमा जैसे दूसरे प्रोडक्ट्स को बढ़ाने के लिए नई भर्तियां करने वाला है। हाल ही में अंडरग्रेजुएट्स को रोजगार देने के लिए फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम की शुरुआत की है। 

Latest Videos

अक्टूबर में आएगा Paytm IPO
Paytm अक्टूबर तक अपना 16,600 करोड़ रुपए का IPO लॉन्च करने वाला है, जिसका टारगेट इक्विटी के जरिए 8,300 करोड़ रुपए और ऑफर फॉर सेल के जरिए 8,300 करोड़ रुपए जुटाना है। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) लेनदेन में पेटीएम की बाजार हिस्सेदारी लगभग 11 फीसदी थी, जबकि फोन-पे की 45 फीसदी, गूगल पे की 35 फीसदी हिस्सेदारी है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा