देश में पेट्रोल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों में पेट्रोल की कीमत में शनिवार के मुकाबले 20 पैसे महंगा बिक रहा है।
नई दिल्ली. आज रविवार को देश में लगातार तीसरी बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इनमें मुख्यतः राजधानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, नोएडा और गुरुग्राम शहर शामिल हैं, जहां पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के वेबसाइट के मुताबिक पेट्रोल 73.05 रुपए लीटर और डीजल 65.91 रुपए प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है। देश के मेट्रो या अन्य किसी शहर के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल और डीजल सस्ता बिक रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल कीमत
शनिवार - 72.85 रुपए प्रति लीटर
रविवार - 73.05 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 65.91 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल कीमत
शनिवार - 78.52 रुपए प्रति लीटर
रविवार - 78.72 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 69.13 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल कीमत
शनिवार - 75.56 रुपए प्रति लीटर
रविवार - 75.76 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 68.32 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल कीमत
शनिवार - 75.71 रुपए प्रति लीटर
रविवार - 75.92 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 69.67 रुपए प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल कीमत
शनिवार - 74.60 रुपए प्रति लीटर
रविवार - 74.76 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 66.22 रुपए प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल कीमत
शनिवार - 72.80रुपए प्रति लीटर
रविवार - 72.96 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 65.24 रुपए प्रति लीटर
दरअसल 5 हफ्ते के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 10 पैसे की बढ़त की थी। शुक्रवार को मुंबई, चेन्नई और दिल्ली में 10 पैसे और कोलकाता में 9 पैसे दाम बढ़ाए गए थे। बता दें कि इनमें वैट, एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन शमिल है। तेल की मांग, भारतीय रुपए का अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रेट, कच्चे तेल की कीमत जैसे फैक्टर से भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती है।