Petrol Diesel Price, 23 Nov 2021, 19 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत के नहीं बदली कीमत, जान‍िए किेतने हुए दाम

Petrol Diesel Price, 23 Nov 2021: पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार 19 से कोई बदलाव देखने को नहीं म‍िला है। देश के चारोें महानगरों में वो दाम चुकाने होंगे, जो सोमवार को चुकाए थे।

Petrol Diesel Price, 23 Nov 2021, बिजनेस डेस्‍क। पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel) पर एक्‍साइज ड्यूटी कम होने और वैट में कटौती के बाद कीमत में थोड़ा असर जरूर देखने को म‍िला है, लेकिन ऑयल मार्केटिंग कंपन‍ियां अपना मुनाफा छोड़ने को तैयार नहीं है। वास्‍तव में इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price) कम होने के बाद भी उसका फायदा आम लोगों को नहीं दिया जा रहा है। 19 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol And Diesel Price) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जानकारों की मानें तो कोरोना की तीसरी वेव यूरोपीय देशों में अपना असर दिखा रही है, जिसका असर क्रूड ऑयल की कीमत में देखने को नहीं म‍िल रहा है।

पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसका मतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली के अलावा बाकी महानगरों में पेट्रोल के दाम 21 नवंबर वाले ही लागू रहेंगे। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए, कोलकाता में 104.67 रुपए, मुंबई में 109.98 रुपए और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। यह लगातार 19वां दिन है जब पेट्रोल की कीमत में स्थिरता आई है।

Latest Videos

डीजल की कीमत में स्थिरता जारी
डीजल की कीमत की बात करें तो लगातार 19वें दिन स्थिरता देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम वही लागू रहेंगे जोकि बीते दिनों से देखने को मिल रहे हैं। आंकड़ों पर बात करें तो नई दिल्ली में डीजल के दाम 86.67 रुपए, कोलकाता में 89.79 रुपए, मुंबई में 94.14 रुपए और चेन्नई में 91.43 रुपए प्रति लीटर देखने को मिल रहे हैं।

कच्‍चा तेल हुआ सस्‍ता
वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मि‍ल रही है। आंकड़ों के अनुसार डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड ऑयल में 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 76.36 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर कारोबार कर रहा है। नवंबर के महीने में डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में करीब 10 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मि‍ल चुकी है। वहीं दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 79.46 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute