Petrol Diesel Price, 4 April 2022: 14 दिन में फ्यूल प्राइस 8.40 रुपए बढ़े, दिल्ली में डीजल 95 रुपए पार

Petrol Diesel Price, 4 April 2022: अब तक 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बदलाव होने से 8.40 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है। जबकि साल 2022 में पहली बार पेट्रोल और डीजल के दाम 22 मार्च को बढ़े थे।

Saurabh Sharma | Published : Apr 4, 2022 3:12 AM IST

Petrol Diesel Price, 4 April 2022: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार यानी 4 अप्रैल को 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। अब तक 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बदलाव होने से 8.40 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है। जबकि साल 2022 में पहली बार पेट्रोल और डीजल के दाम 22 मार्च को बढ़े थे। वहीं कच्चे तेल के दाम की बात करें तो ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 104 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। जबकि डब्ल्यूटीआई के दाम 99 डॉलर प्रति बैरल से कम हो गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज पेट्रोल और डीजल के दाम कितने हो गए हैं।

पेट्रोल के दाम में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 40 पैसे, मुंबई और कोलकाता में 42 पैसे और चेन्नई में 38 पैसेप्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 103.81 रुपए,  118.83 रुपए,  113.45 रुपए और 109.34 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

Latest Videos

पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी

महानगरइजाफा (पैसे प्रति लीटर में)  दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली40   103.81
कोलकाता    42    113.45
मुंबई          42     118.83
चेन्नई         38  109.34


डीजल के दाम में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 38 पैसे प्रति लीटर से43 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था। जबकि मुंबई में 43 पैसे और चेन्नई में 38 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसके बाद चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 95.07 रुपए, 98.22 रुपए, 103.07 रुपए और 99.42 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Mutual Fund SIP : हर रोज जमा 417 रुपए, इतने साल में बन जाएंगे 50 लाख के मालिक

डीजल के दाम में बढ़ोतरी

महानगरइजाफा (पैसे प्रति लीटर में)  दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली4095.07
कोलकाता4098.22
मुंबई43   103.07
चेन्नई3899.42


13 दिन में 11 बार बढ़ चुके हैं दाम
तेल कंपनियो ने बीते महीने की 22 मार्च से शुरू करते हुए आज दिनांक 3 अप्रैल तक 13 दिन में 11 वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैौं। अभी ये सिलसिला थमता नजर नही आ रहा है।कंपनियों ने दो दिन कीमतें स्थिर रखी थीं। देखें किस दिन कितनी बढ़तोरी कंपनियों ने की है।

तारीख कितना हुआ इजाफा
22 मार्च80 पैसे
23 मार्च80 पैसे
25 मार्च80 पैसे
26 मार्च80 पैसे
27 मार्च50 पैसे
28 मार्च30 पैसे
29 मार्च80 पैसे
30 मार्च80 पैसे
31 मार्च80 पैसे
02 अप्रैल80 पैसे
03 अप्रैल80 पैसे
04 अप्रैल40 पैसे


टैक्स कम होने के बाद स्थिर हो गए थे दाम
पिछले साल 3 नवंबर को केंद्र ने देश भर में खुदरा कीमतों को कम करने के लिए पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। इसके बाद, कई राज्य सरकारों ने लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम किया था। उसके बाद 4 नवंबर से ईंधन की कीमतों में संशोधन पर विराम लगा था, जो 22 मार्च को यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियानों के मद्देनजर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद टूट गया था।

यह भी पढ़ेंः- 4 रुपए के इस शेयर ने एक साल में लगाया शतक, निवेशकों ने बनाई 26 गुना दौलत

और कितना हो सकता है इजाफा
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, तेल कंपनियों को "डीजल की कीमतों में 13.1-24.9 रुपए प्रति लीटर और गैसोलीन (पेट्रोल) पर 10.6-22.3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करनी होगी। क्रिसिल रिसर्च ने कहा कि अगर कच्चे तेल की औसत कीमत 110-120 अमेरिकी डॉलर हो जाती है तो औसत 100 डॉलर प्रति बैरल कच्चे तेल और 15-20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के लिए खुदरा मूल्य में 9-12 प्रति लीटर की वृद्धि की आवश्यकता होगी। भारत अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर 85 प्रतिशत निर्भर है और इसलिए खुदरा दरें वैश्विक आंदोलन के अनुसार समायोजित होती हैं।

देखें आपके शहर में पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल-डीजल के दाम हरदिन सुबह 6 बजे बदलते हैं। पेट्रोल-डीजल का दामट आप SMS के जरिए चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस देकर पेट्रोल पंप का कोड लिखें फिर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर मैसेज करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपको अपने शहर में पेट्रोल की कीमत की जानकारी मिलेगी। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts