Petrol-Diesel Price: महाराष्ट्र में पेट्रोल 5 रुपया और डीजल 3 रुपया सस्ता, सीएम एकनाथ शिंदे का ऐलान

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र वासियों के लिए खुशखबरी दी है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के वैट में कटौती कर दी है। पेट्रोल में 5 रुपये और डीजल में 3 रुपए कम करने का ऐलान किया गया है। गुरुवार को कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

बिजनेस डेस्कः महाराष्ट्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत दी है। पेट्रोल और डीजल के वैट को क्रमशः 5 रुपये और 3 रुपये प्रति लीटर कम (Petrol diesel price down in Maharashtra) कर दिया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को यह ऐलान किया है। राज्य सरकार के कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल के वैट को घटाया गया है। फिलहाल महाराष्ट्र में पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए लीटर बिक रहा है। राज्य सरकार के वैट में कटौती करने के बाद पेट्रोल 106.35 रुपए और डीजल 94.28 रुपए लीटर हो जाएगा। 

इससे पहले भी महाराष्ट्र में घटा था रेट
जानकारी दें कि इससे पहले मई में भी महाराष्ट्र सरकार ने ईंधन पर लगनेवाले वैट को घटाया था। पेट्रोल 2.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल 1.44 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार वैट से कमाई के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है। ​​​​​​2021-22 में वैट के जरिए राज्य सरकार को 34,002 करोड़ रुपए कर कमाई हुई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश ने 26,333 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

Latest Videos

देश के कुछ शहरों में अब तेल के दाम
शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3594.28
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.76
नोएडा96.7989.96
लखनऊ96.7989.76
पटना107.2494.04

स्त्रोत- इंडियन ऑयल

ऐसे तय किया जाता है पेट्रोल डीजल का दाम
2010 के जून महीने तक पेट्रोल के दाम हर 15 दिन पर तय किए जाते थे। सरकार रेट तय करती थी। 26 जून 2010 के बाद सरकार ने यह निर्णय ऑयल कंपनियों पर छोड़ दिया। पेट्रोल की ही तरह 19 अक्टूबर 2014 से सरकार ने रेट निर्धारण का सारा काम ऑयल कंपनियों को सौंप दिया था। ऑयल कंपनियां इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत, टैक्स, ट्रांसपोर्टेशन, एक्सचेंज रेट और बाकी कई चीजों को ध्यान में रखती है। कंपनियां हर दिन इकी कीमत तय करती है। 

यह भी पढ़ें- Gold and Silver Price Today 14 July: सोने और चांदी का भाव फिसला, मार्केट जाने से पहले चेक करें नया रेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM