
Petrol-Diesel Prices Today : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज यानि रविवार 17 अप्रैल 2022 को क्रूड ऑयल के दामों में उतार चढाव जारी है। सुबह की स्थिति के मुताबिक Brent Crude (ICE) का रेट 111.70 डॉलर प्रति बैरल है। वहीं WTI Crude Oil (Nymex) का रेट 106.95 डॉलर प्रति बैरल है। इस बीच भारत की बात करें तो तेल कंपनियों ने लगतार 11वें दिन पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम स्थिर रखे हैं। देश में 6 अप्रैल से पेट्रोल- डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
11 दिन से नहीं बदले दाम
सरकारी तेल कंपनियों ने आम आदमी को राहते देते हुए बीते 11 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है। क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने के बावजूद भारत में कीमतें स्थिर रखी गई हैं। पांच राज्यों में चुनाव फिर परिणाम घोषित होने के दौरान कई महीनों तक तेल के दाम स्थिर रखे गए थे। हालांकि 22 मार्च से 6 अप्रैल की समयावधि में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तकरीबन 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
बालाघाट में पेट्रोल के रेट 120 रुपये पार
मध्यप्रदेश की बात करें तो भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपये, डीजल 101.09 रुपये प्रति लीटर के दाम हैं। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पेट्रोल 118.26 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 101.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। सीमावर्ती जिला बालाघाट में पेट्रोल-डीजल की कीमत सबसे ज्यादा है। बालाघाट में पेट्रोल 120.48 रुपये डीजल 103.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
दिल्ली- मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम
वहीं देश की राजधानी की बात करें तो आज यानि 17 अप्रैल 2022 को दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) 105.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं एक लीटर डीजल (Diesel) के लिए आपको 96.67 रुपये चुकाने होंगे। मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये लीटर,डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है।
देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.41 96.67
मुंबई 120.51 104.77
कोलकाता 115.12 99.83
चेन्नई 110.85 100.94
इस तरह देखें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
ग्राहक तेल कंपनियों के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक SMS के जरिए अपने शहरे में पेट्रोल-डीजल के रेट पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज सैंड करना होगा।
यह भी पढ़ेंः-
एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा
2022 Mercedes C-Class को बस 50 हजार रुपए में करें बुक, धांसू फीचर्स वाली कार इस तारीख को होगी लॉन्च
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News