Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल में तेजी, जानें 12 दिसंबर को आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Published : Dec 12, 2022, 01:24 PM IST
Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल में तेजी, जानें 12 दिसंबर को आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

सार

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल (Crude Price) के दामों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। वहीं अमेरिकी क्रूड के दाम 72 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं। कच्चे तेल के दामों में उछाल के बाद जानिए आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें। 

Petrol Diesel Price Today 12 December:  अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल (Crude Price) के दामों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। वहीं अमेरिकी क्रूड के दाम 72 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं। हालांकि, भारत में लंबे समय से स्थिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं आया है। आइए जानते हैं कच्चे तेल में मामूली बढ़त के बाद सोमवार को देशभर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम। 

कई महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव : 
पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली के पास नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.59 रुपए लीटर, जबकि डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर है। 

देश में कहां बिक रहा सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल?
अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल के दाम 79.74 रुपए प्रति लीटर हैं। इसके अलावा मुंबई में  पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है। 

देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम : 

शहरपेट्रोल के दाम (रुपए में)डीजल के दाम  (रुपए में)
मुंबई106.3194.27
दिल्ली96.7289.62
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.76
बेंगलुरू101.94

87.89

जयपुर108.4893.72
चंडीगढ़96.2084.26
भोपाल108.6593.90
लखनऊ96.5789.72
पटना107.2494.02
रांची99.8494.65

जानिए आपके शहर में कितना है दाम : 
पेट्रोल-डीजल की कीमतें आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें। वहीं, बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा।

कैसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमतें?
पेट्रोल और डीजल के दाम हर दिन तय करने का काम ऑयल मार्केटिंग कंपनियां करती हैं। पेट्रोल व डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत करीब दोगुनी हो जाती है।

ये भी देखें : 

जानें क्या हैं वो 3 वजहें जिनके चलते सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें