12 दिसंबर को हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग, जानें कितने रुपए का मुनाफा दे सकता है स्टॉक

Published : Dec 11, 2022, 09:20 PM IST
12 दिसंबर को हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग, जानें कितने रुपए का मुनाफा दे सकता है स्टॉक

सार

शेयर बाजार में सोमवार यानी 12 दिसंबर को एक और स्टॉक की लिस्टिंग हो सकती है। इसका नाम यूनीपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) है। यूनीपार्ट्स इंडिया के IPO को आखिरी दिन 25.32 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आइए जानते हैं आखिर ग्रे मार्केट में क्या चल रहे हैं शेयर के भाव। 

Uniparts India Listing: शेयर बाजार में सोमवार यानी 12 दिसंबर को एक और स्टॉक की लिस्टिंग हो सकती है। इसका नाम यूनीपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) है। यूनीपार्ट्स इंडिया के IPO को आखिरी दिन 25.32 गुना सब्सक्राइब किया गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए  1,01,37,360 शेयरों की पेशकश पर 25,66,29,175 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी 67.14 गुना सब्सक्राइब हुई थी। 

जानें ग्रे मार्केट में क्या चल रहा शेयर का भाव?
शेयर बाजार एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यूनिपार्ट्स इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में काफी मजबूत दिख रहे हैं। यूनिपार्ट्स इंडिया का शेयर ग्रे मार्केट पर करीब 60 रुपए प्रीमियम (GMP) पर है। यह इसके इश्यू प्राइस से करीब 11% ज्यादा है। अगर इसी प्रीमियम पर स्टॉक की लिस्टिंग होती है, तो पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो सकता है। 

इस प्रीमियम पर हो सकती है यूनीपार्ट्स की लिस्टिंग : 
ग्रे मार्केट में 60 रुपए के प्रीमियम के हिसाब से देखें तो यूनिपार्ट्स इंडिया की लिस्टिंग इसके अधिकतम इश्यू प्राइस 577 से 60 रुपए प्लस यानी करीब  637 रुपए के आसपास हो सकती है। हालांकि, बाद में शेयर के दाम और उपर जा सकते हैं। बता दें कि यूनिपार्ट्स इंडिया का IPO 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक खुला था। इसका प्राइस बैंड 548-577 रुपए के बीच तय था।

25 देशों में फैला है यूनीपार्ट्स का बिजनेस : 
यूनिपार्ट्स इंडिया की स्थापना 26 सितंबर, 1994 को हुई थी। यह कंपनी इंजीनियर्ड सिस्टम्स और सॉल्यूशंस की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है और फिलहाल 25 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार कर रही है। यूनिपार्ट्स इंडिया यह कंपनी फॉरेस्ट्री, एग्रीकल्चर, कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कंपोनेंट के अलावा माइनिंग, में भी सप्लाई करती है।

836 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी : 
बता दें कि यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत आया था। यह आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को पब्लिक इश्यू से कोई मुनाफा नहीं होगा। आईपीओ के जरिए मौजूदा निवेशक और कंपनी के प्रोमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की है। ओएफएस में 1.44 करोड़ के इक्विटी शेयर बिक्री के लिए जारी किए गए हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए करीब 836 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।  

ये भी देखें : 

इन 3 IPO में पैसा लगा कमा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, जानें कब से कब तक रहेगा मौका

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें