सार
अगर आप भी शेयर मार्केट में डायरेक्ट पैसा लगाने से डरते हैं, तो फिर आपके लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सबसे बेस्ट ऑप्शन है। दिसंबर के महीने में तीन कंपनियों के आईपीओ (Initial Public Offer) आने वाले हैं, जिनमें पैसा लगाकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं।
Upcoming IPO: अगर आप भी शेयर मार्केट में डायरेक्ट पैसा लगाने से डरते हैं, तो फिर आपके लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सबसे बेस्ट ऑप्शन है। दिसंबर के महीने में तीन कंपनियों के आईपीओ (Initial Public Offer) आने वाले हैं, जिनमें पैसा लगाकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। बता दें कि अगले हफ्ते लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars Ltd), वाइन बनाने वाली कंपनी सुला विनयार्ड्स लिमिटेड (Sula Vineyards Limited) और अबांस होल्डिंग्स (Abans Holdings) के आईपीओ आने वाले हैं।
1 - सुला विनयार्ड्स का IPO
वाइन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुला विनयार्ड्स लिमिटेड (Sula Vineyards Limited) का आईपीओ सोमवार यानी 12 दिसंबर को ओपन हो रहा है। इन्वेस्टर इस आईपीओ में 14 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 340 से 357 रुपए रखा गया है। सुला विनयार्ड्स के लिए निवेशकों को कम से कम 42 शेयर के लॉट की बोली लगानी होगी।
क्या करती है कंपनी?
बता दें कि सुला विनयार्ड्स अलग-अलग वेराइटी के अंगूर से वाइन बनाने का काम करती है। फिलहाल कंपनी 13 अलग-अलग ब्रांड के जरिए 56 तरह की वाइन बनाती है। कंपनी के पास महाराष्ट्र और कर्नाटक में 6 प्रोडक्शन फैसिलिटी है।
2- अबांस होल्डिंग्स का IPO
अबांस ग्रुप (Abans Group) की कंपनी अबांस होल्डिंग्स का आईपीओ भी 12 दिसंबर को खुलने जा रहा है। निवेशक इस इश्यू में 15 दिसंबर तक पैसा लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए 256-270 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।
क्या करती है कंपनी?
अबांस ग्रुप (Abans Group) की फाइनेंशियल कंपनी अबांस होल्डिंग्स का बिजनेस भारत के अलावा यूके, सिंगापुर, यूएई, चीन और मॉरीशस में है। कंपनी इक्विटी में ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल ट्रेडिंग, एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी सर्विसेज, कमोडिटी और फॉरेन एक्सचेंज, डिपॉजिटरी सर्विसेज, प्राइवेट क्लाइंट स्टॉकब्रोकिंग, इंस्टीट्यूशनल और हाई नेटवर्थ क्लाइंट्स को वेल्थ मैनेजमेंट जैसी सेवाएं देती है।
3- लैंडमार्क कार्स का IPO
लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars Ltd) का आईपीओ 13 दिसंबर को ओपन होगा। कंपनी के शेयर का प्राइस बैंड 481 से 506 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। इस आईपीओ में निवेशक 15 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं। इसके लिए इन्वेस्ट को कम से कम 29 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगानी होगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 23 दिसंबर को हो सकती है।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन के तहत काम करती है। लैंडमार्क ग्रुप भारत में मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, वॉक्सवैगन (Wolksvagon) और रेनो की डीलरशिप के साथ प्रीमियम ऑटोमोटिव रिटेल बिजनेस करती है। इसके अलावा ये कंपनी अशोक लीलैंड के कमर्शियल व्हीकल रिटेल बिजनेस का काम भी संभालती है।
ये भी देखें :
आपके बचत खाते में है सरप्लस फंड तो ऐसे कमाएं ज्यादा ब्याज, जानें क्या है ऑटो स्वीप फैसेलिटी