फ्री LPG के लिए बदले जा रहे हैं सब्सिडी के नियम, बजट में सरकार ने 1 करोड़ नए कनेक्शन देने का किया था ऐलान

Published : Apr 01, 2021, 10:58 AM ISTUpdated : Apr 01, 2021, 11:29 AM IST
फ्री LPG के लिए बदले जा रहे हैं सब्सिडी के नियम, बजट में सरकार ने 1 करोड़ नए कनेक्शन देने का किया था ऐलान

सार

सरकार जल्द ही मुफ्त एलपीजी (LPG) कनेक्शन दिए जाने की योजना के सब्सिडी स्ट्रक्चर में बदलाव कर सकती है। पेट्रोलियम मंत्रालय उज्ज्वला योजना (Ujjwala scheme) के तहत लोगों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देता है। 

बिजनेस डेस्क। सरकार जल्द ही मुफ्त एलपीजी (LPG) कनेक्शन दिए जाने की योजना के सब्सिडी स्ट्रक्चर में बदलाव कर सकती है। पेट्रोलियम मंत्रालय उज्ज्वला योजना (Ujjwala scheme) के तहत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के लोगों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देता है। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल बजट में 1 करोड़ नए गैस कनेक्शन देने का ऐलान किया था, लेकिन अब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के एडवांस पेमेंट मॉडल में बदलाव किया जा सकता है। इसके लिए सब्सिडी के स्ट्रक्चर को बदलना होगा। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय सब्सिडी के 2 नए ढांचे पर काम कर रहा है। 

कंपनियां एकमुश्त वसूलेंगी पेमेंट
जानकारी के मुताबिक, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अब 1600 रुपए का एडवांस पेमेंट एकमुश्त वसूलेंगी, जबकि अभी तक यह रकम किस्तों में ली जा रही थी। वहीं, इस स्कीम में बाकी 1600 रुपए की सब्सिडी सरकार देती रहेगी। सरकार की इस स्कीम में ग्राहकों को 14.2 किलो का सिलेंडर और स्टोव दिया जाता है। इसकी लागत करीब 3200 रुपए होती है। इस पर सरकार की ओर से 1600 रुपए की सब्सिडी मिलती है, वहीं 1600 रुपए ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एडवांस के रूप में देती हैं। ये कंपनियां गैस रीफिल कराने पर सब्सिडी की रकम ईएमआई के रूप में वसूलती हैं।

कैसे लिया जा सकता है इस योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल (BPL) परिवार की कोई महिला अप्लाई कर सकती है। इस योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी ली सकती है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले एक फॉर्म भरकर नजदीकी LPG वितरक के पास जमा करवाना होता है। फॉर्म में महिला को अपना पूरा पता, जनधन बैंक अकाउंट और परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर भी देना होता है। इसके बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियां योग्य लाभार्थी को LPG कनेक्शन जारी करती हैं।
  

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर