पीयूष गोयल करेंगे दावोस जाने वाले भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व, ये मंत्री और मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दावोस में होने जो रहे 50वें विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दावोस में होने जो रहे 50वें विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। सम्मेलन 20 से 24 जनवरी के बीच होना है। वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गोयल दावोस में विश्व व्यापार संगठन के मंत्रियों की एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे।

इसके अलावा गोयल वहां ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, रूस, सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड, कोरिया और सिंगापुर के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। गोयल की इस दौरान आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) के महासचिव और विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक के साथ भी बैठक होगी।

Latest Videos

अधिकारियों के साथ भी द्विपक्षीय बैठक होगी

गोयल की इस यात्रा के दौरान कंपनियों मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी द्विपक्षीय बैठक होगी। साथ ही ‘भारतीय रेलवे में निवेश को बढ़ाना’ विषय पर गोलमेज वार्ता, ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टमेंट को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करने और विश्व आर्थिक मंच के सत्रों में भी प्रतिभाग करेंगे।

गोयल के साथ विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन में केंद्रीय पोत-परिवहन और रसायन एवं उवर्रक राज्यमंत्री मनसुख लाल मंडाविया, कर्नाटक और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, पंजाब के वित्त मंत्री और तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भी शामिल होंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live