PM Kisan Samman Nidhi की 12वीं किस्त देने से पहले सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जानें क्या है नया नियम

पीएम किसान सम्मान निधि के नियम में बदलाव हुआ है। यह नियम आपके स्टेटस चेक करने से जुड़ा है। अब आप अपने आधार नंबर से स्टेटस चेक नहीं कर पाएंगे। स्टेटस चेक करने के तरीके में सरकार ने बदलाव कर दिया है। हम आपको यह तरीका बता रहे हैं। 

Moin Azad | Published : Jul 18, 2022 6:50 AM IST

बिजनेस डेस्कः पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) में एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब आप अपने आधार नंबर (Aadhaar) से लाभार्थी स्टेटस नहीं देख पाएंगे। मतल ब यह हुआ कि पहले आसानी से अपना स्टेटस आधार नंबर डालते ही देख लेते थे, अब वैसा नहीं होगा। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको एक तरीका बता रहे हैं कि कैसे आप अपने पीएम किसान 12वीं किस्त का स्टेटस देख सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन और मोबाइल नंबर से हो जाएगा काम
जानकारी दें कि सरकार ने आपके लिए एक सुविधा फिर से बहाल कर दी है। एक बार फिर आप अपने मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भी याद है तो आपक रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर भी स्टेटस चेक कर सकेंगे. आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपको कब 12वीं किस्त मिलेगा, कब खाते में रुपया आया, या फिर आपका रुपया कहां अटका है। इस बदलाव के साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 9 बदलाव हो चुके हैं। 

पहले से काफी बदल गई है व्यवस्था
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) में रजिस्ट्रेशन करते ही आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। आपके आवेदन की स्थिति, बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आयी, वगैरह-वगैरह। पहले यह व्यवस्था था कि कोई भी किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता था। बाद में पीएम किसान पोर्टल पर मोबाइल नंबर से स्टेटस देखने की सुविधा बंद हो गई। केवल आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर से ही स्टेटस चेक करने का नियम बनाया गया। लेकिन अब आधार और बैंक अकाउंट नंबर हटाकर मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य कर दिया गया है।

स्टेटस चेक करने का तरीका
पहला तरीका है कि आप पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। बाईं ओर छोट-छोटे बॉक्स में Beneficiary Status पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानते हैं तो इसे भरकर अपना स्टटेस चेक कर लें। वहीं दूसरा तरीका है कि Search By ऑप्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह मोबाइल नंबर चुने। इसके बाद Enter Value वाले बॉक्स में खाते से लिंक मोबाइल नंबर डालें। Enter Image Text के सामने दिए गए बॉक्स में इमेज कोड को डालें और गेट डाटा पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन नंबर जानने का तरीका
बाईं ओर आपको Know Your Registration Number का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपको एक पेज मिलेगा। इसमें अपना पीएम किसान खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें। उसके बाद Get Mobile OTP पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को दिए गए बॉक्स में डालें और Get Details पर क्लिक करें। आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम अपके सामने होगा।

अगर नहीं आया हो पैसा तो इन हेल्पलाइन नंबर्स पर कर सकेंगे संपर्क
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा अगर किसी वजह से डायरेक्ट आपके खाते में नहीं पहुंचा है तो आप हेल्पलाइन पर बात कर सकते हैं। इसके लिए आप 155261 और 011-24300606 पर डायल करके पूछताछ कर सकते हैं।   

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
किसानों को मजबूत बनाने और उनकी आर्थिक मदद करने के लिए  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) योजना शुरू की गई। इस सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है, जो 2000 रुपए की तीन किश्तों के रूप में मिलती है। पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के ल‍िए देशभर के 12.5 करोड़ क‍िसानों ने रज‍िस्‍ट्रेशन कराया है। 

योजना का लाभ लेने के लिए केवाईसी जरूरी 
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी होना जरूरी है। केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 मई है। अगर आपकी केवाईसी आखिरी तारीख तक अपडेट नहीं होती है, तो आपको पीएम किसान की 2,000 रुपए की किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। 

यह भी पढ़ें- PM Kisan samman Nidhi 12th Installment: इस दिन किसानों के खाते में ट्रांसफर होगा 2000 रुपया, जान लें तारीख

Read more Articles on
Share this article
click me!