PM Kisan Yojna: खाते में नहीं आया है पीएम किसान योजना का रुपया तो इन नंबरों पर करें शिकायत, तुरंत आएगा पैसा

31 मई को पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना की 11वीं किश्त जारी की थी। उसके बाद कुछ किसानों के खाते में रुपया नहीं आया है। अगर आपके खाते में भी रुपया नहीं आया है तो आप कुछ नंबर पर फोन करके शिकायत कर सकते हैं।

Moin Azad | Published : Jun 3, 2022 4:48 AM IST / Updated: Jun 03 2022, 10:48 AM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) के तहत किसानों के खाते में 11वीं किश्त 2000 रुपये 31 मई को ट्रांसफर कर दी है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी कई किसानों के खाते में पैसा नहीं आया है। वह इस बात को लेकर परेशान है कि उनके खाते में किश्त क्यूं नहीं आई है। अपनी समस्या का समाधान करने के लिए आप इन मोबाइल नबंर और हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं।

शिमला में आयोजित था कार्यक्रम
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 मई को शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किसानों के खातों में 2000-2000 रुपए की 11वीं किश्त ट्रांसफर (PM Kisan Samman Nidhi) की थी। देश के 10 करोड़ किसानों के खातों में कुल 21,000 करोड़ रुपए भेजे गए। अगर आज भी आपके खाते में पैसा नहीं आया तो आप इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं।

रजिस्टर्ड किसान इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत
कई लोगों का नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है। पिछली बार पैसा आया लेकिन इस बार नहीं आया, तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।

मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) स्कीम के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किश्तों में दी जाती है। यह धनराशि सीधे बेनीफिशियरीज के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। अगर आपके खाते में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है तो सबसे पहले अपना स्टेटस और बैंक खाता चेक करें।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi Yojna: पीएम मोदी ने जारी की 11वीं किस्त, 10 करोड़ से अधिक किसानों को मिला लाभ

Read more Articles on
Share this article
click me!