इस दिन खाते में आएगा PM Kisan samman Nidhi yojana की 12वीं किस्त का 2000 रुपया, जान लें तारीख

Published : Sep 24, 2022, 12:34 PM IST
इस दिन खाते में आएगा PM Kisan samman Nidhi yojana की 12वीं किस्त का 2000 रुपया, जान लें तारीख

सार

पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पीएम किसान के 12वीं किस्त का रुपया जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सितंबर अंत तक रुपए ट्रांसफर किए जा सकते हैं। 

बिजनेस डेस्कः पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 12वीं किस्त का पैसा जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। सूत्रों ने जानकारी दी है कि यह रुपया सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के पहले सप्ताह में ट्रांसफर किया जा सकता है। जानकारी दें कि पीएम मोदी ने 31 मई को क‍िसानों के खाते में 11वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये ट्रांसफर क‍िया था। उसके बाद केवाईसी करने की अंत‍िम तारीख बढ़ा दी गई थी। लेक‍िन अब 12वीं क‍िस्‍त (PM Kisan Samman Nidhi 12th Installment) खाते में कब आएगी, इसको लेकर जानकारी सामने आ रही है। इस योजना के तहत सरकार क‍िसानों को 2-2 हजार रुपए तीन किस्तों में देती है। कुल 6 हजार रुपए किसानों को एक साल में दिए जाते हैं।  

मई में भेजा गया 11वीं किस्त का पैसा
पीएम किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपए को सरकार दो-दो हजार रुपए करके तीन क‍िस्‍तों में देती है। पहली क‍िस्‍त हर साल 1 अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी क‍िस्‍त 1 अगस्‍त से नवंबर के बीच और तीसरी क‍िस्‍त का पैसा द‍िसंबर से मार्च के बीच क‍िसानों के खाते में भेजा जाता है। पहली क‍िस्‍त जिसे 11वीं क‍िस्‍त कहा जा सकता है, 31 मई को खाते में भेजी जा चुकी है। इससे पहले 1 जनवरी 2022 को खाते में प‍िछले साल की आख‍िरी क‍िस्‍त भेजी गई थी।

स‍ितंबर में 12वीं किस्त मिलने की उम्मीद
पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का इंतजार किसानों को है। इसके 2 हजार रुपए खाते में सितंबर अंत से लेकर अक्टूबर के पहले सप्ताह के बीच ट्रांसफर किए जाने की उम्मीद है। कृष‍ि मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं क‍िस्‍त को सरकार स‍ितंबर के अंत तक या अक्टूबर के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है।  

केवाईसी अपडेट होने पर भी नहीं आया पैसा तो करें ये काम
अगर आप ई-केवाईसी अपडेट करवा चुके हैं और इसके बाद भी आपके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंचा है तो इसकी कुछ और वजहें हो सकती हैं। इन्हें भी चेक करना जरूरी है। अगर इनमें से कोई भी कमी है तो आपके खाते में अगली किस्त के पैसे जमा नहीं होंगे। ऐसे में आपको आधार सेवा केंद्र में जाकर गलती ठीक करानी होगी।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: नवरात्र से पहले लाखों किसानों को झटका, नहीं मिलेंगे 12वीं किस्त के 2000 रुपए

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर