नहीं जाएंगी लोगों की नौकरियां, वाहन क्षेत्र में खस्ता हालत के बावजूद PM मोदी के मंत्री ने दिया भरोसा

Published : Dec 09, 2019, 07:35 PM IST
नहीं जाएंगी लोगों की नौकरियां, वाहन क्षेत्र में खस्ता हालत के बावजूद PM मोदी के मंत्री ने दिया भरोसा

सार

भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा सोमवार को राज्यसभा माना कि वाहन विनिर्माण क्षेत्र (ऑटोमोबाइल सेक्टर) संक्रमण काल से गुजर रहा है लेकिन इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है  

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को राज्यसभा माना कि वाहन विनिर्माण क्षेत्र (ऑटोमोबाइल सेक्टर) संक्रमण काल से गुजर रहा है लेकिन इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा, ''मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऑटोमोबाइल सेक्टर अभी संक्रमण काल से गुजर रहा है। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार एक अप्रैल 2020 तक हमें बीएस 4 से बीएस 6 मानक पर जाना है और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तरफ भी हमें बढ़ना है। इसलिये चिंता की कोई बात नहीं है ना ही नौकरियां खतरे में हैं।''

दस लाख नौकरियां जाने का खतरा

वाहनों में बिक्री में भारी गिरावट और ऑटोमोबाइल सेक्टर में दस लाख नौकरियां जाने का खतरा मंडरा से जुड़े कांग्रेस के प्रताप सिंह बावजा के पूरक प्रश्न के जवाब में मेघवाल ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में सरकार ने इस क्षेत्र के लिये सभी संबद्ध पक्षकारों से बात करके यथासंभव जरूरी कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि ई वाहनों को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये की राशि सब्सिडी के लिये मुहैया करायी है।

उन्होंने कहा कि वाहनों को पर्यावरण मानकों के अनुरूप बीएस4 से बीएस6 पर आना ही पड़ेगा। इसलिये संक्रमण काल के इस दौर में सरकार सभी पक्षकारों से बात करके आगे बढ़ रही है। चिंता की कोई बात नहीं है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर