नहीं जाएंगी लोगों की नौकरियां, वाहन क्षेत्र में खस्ता हालत के बावजूद PM मोदी के मंत्री ने दिया भरोसा

भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा सोमवार को राज्यसभा माना कि वाहन विनिर्माण क्षेत्र (ऑटोमोबाइल सेक्टर) संक्रमण काल से गुजर रहा है लेकिन इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है
 

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को राज्यसभा माना कि वाहन विनिर्माण क्षेत्र (ऑटोमोबाइल सेक्टर) संक्रमण काल से गुजर रहा है लेकिन इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा, ''मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऑटोमोबाइल सेक्टर अभी संक्रमण काल से गुजर रहा है। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार एक अप्रैल 2020 तक हमें बीएस 4 से बीएस 6 मानक पर जाना है और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तरफ भी हमें बढ़ना है। इसलिये चिंता की कोई बात नहीं है ना ही नौकरियां खतरे में हैं।''

दस लाख नौकरियां जाने का खतरा

Latest Videos

वाहनों में बिक्री में भारी गिरावट और ऑटोमोबाइल सेक्टर में दस लाख नौकरियां जाने का खतरा मंडरा से जुड़े कांग्रेस के प्रताप सिंह बावजा के पूरक प्रश्न के जवाब में मेघवाल ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में सरकार ने इस क्षेत्र के लिये सभी संबद्ध पक्षकारों से बात करके यथासंभव जरूरी कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि ई वाहनों को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये की राशि सब्सिडी के लिये मुहैया करायी है।

उन्होंने कहा कि वाहनों को पर्यावरण मानकों के अनुरूप बीएस4 से बीएस6 पर आना ही पड़ेगा। इसलिये संक्रमण काल के इस दौर में सरकार सभी पक्षकारों से बात करके आगे बढ़ रही है। चिंता की कोई बात नहीं है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM