PM मोदी के मंत्री की अपील; त्यौहारों और शादियों के मौके पर स्वदेशी चीजें तोहफे में दें

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को अपील की कि त्यौहारों और शादियों के मौके पर लोग स्वदेशी कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों को तोहफे में दें।

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2020 12:31 PM IST

नई दिल्ली. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को अपील की कि त्यौहारों और शादियों के मौके पर लोग स्वदेशी कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों को तोहफे में दें।

'हुनर हाट' कार्यक्रम में गोयल ने क्या कहा ?

Latest Videos

गोयल अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘हुनर हाट’ के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि अल्पसंख्यक मंत्रालय के प्रयासों से हजारों हुनर को एक बार फिर से जीवित किया जा सकेगा, बड़ी संख्या में लोगों को मदद मिलेगी और हुनरमंद लोग इस पारंपरिक कला को देश-विदेश में पहुंचाने में सफल होंगे। हम इन कारीगरों के कार्यों को ई-वाणिज्य के माध्यम से भी आगे बढ़ा सकते हैं।’’

शादी के मौके पर स्वदेशी गिफ्ट दें

‘‘मेरा अनुरोध है कि हम पूरे देश में जागरूकता फैलाएं के कि ईद, दिवाली, क्रिसमस या शादी के मौके पर लोग स्वदेशी कारीगरों की वस्तुओं को तोहफे के रूप में दें।’’ गोयल ने कहा, ‘‘भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में हम यह निर्णय लें। हम 2020, 21 और 22 तक ऐसा करें। हम सब मिलकर मिशन मोड में काम करेंगे तो यह बापू को सही मायनों में श्रद्धांजलि होगी। हम एक बार फिर स्वदेशी का नारा लेकर निकलें, यही मेरा अनुरोध है।’’

भारतीय अगरबत्ती उद्योग को नुकसान ना हो इसलिए विदेश आयात पर प्रतिबंध लगाया

उन्होंने कहा, ‘‘अगरबत्ती के संबंध में हमने एक छोटा सा प्रयोग किया, एक समय में अगरबत्ती बड़े पैमाने पर देश में बनती और बिकती थीं। धीरे धीरे अगरबत्तियां विदेश से आनी शुरु हो गयी, और हमारे उद्योगों को नुकसान हो रहा था। हमने उसके आयात को प्रतिबंधित किया।’’

वाणिज्य मंत्री ने कहा, ‘‘निर्णय बदलने के लिये हम पर दबाव डाला गया, लेकिन हमने सभी दबावों को पीछे छोड़ते हुए निर्णय लिया। हमने यही सीखा है कि देशहित में यदि कोई निर्णय हो तो उससे पीछे नहीं हटना है।’’

'कौशल को काम' थीम पर था हुनर हाट

गोयल ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ अल्पसंख्यक मंत्रालय के 20वें "हुनर हाट" का उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्रबुद्धे और मंत्रालय के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

"कौशल को काम" थीम पर आधारित यह 'हुनर हाट" 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जा रहा है जहां देश भर के "हुनर के उस्ताद" दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग ले रहे हैं । इनमे 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान