
बिजनेस डेस्क। राज्य के स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक ने मौजूदा ग्राहकों के लिए 1 जून से रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। नए ग्राहकों के लिए संशोधित रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट 7 मई से प्रभावी होगा। बैंक ने कल से चुनिंदा बकेट में फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों में 60 आधार अंकों तक की वृद्धि की है।
कैश रिजर्व रेश्यो में भी इजाफा
रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख नीतिगत दरों में आश्चर्यजनक रूप से 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा के बाद आई है। इसके अलावा, कैश रिजर्व रेश्यो में भी 50 आधार अंकों की वृद्धि की गई है। पीएनबी के अलावा, आईसीसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने बाहरी बेंचमार्क लिंक्ड ऋण ब्याज दरों को जोड़ा है। रेपो दर में उतार-चढ़ाव के अनुसार बाहरी बेंचमार्क उधार दर ऊपर या नीचे जाती है।
2019 में दिए थे आरबीआई ने निर्देश
आरबीआई द्वारा रेपो में वृद्धि से ग्राहकों के लिए अधिकांश व्यक्तिगत ऋण, ऑटो और होम लोन की लागत बढ़ जाएगी क्योंकि अक्टूबर 2019 के बाद के नए लोन रेपो दर से जुड़े हुए हैं। 2019 में, रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों को सलाह दी थी कि वे सभी नए फ्लोटिंग दर पर्सनल या रिटेल लोन के साथ-साथ एमएसएमई को फ्लोटिंग-रेट लोन के लिए ब्याज दर को एक बाहरी बेंचमार्क (जो रेपो दर है) से 1 अक्टूबर 2019 से अनिवार्य रूप से लिंक करें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News