LIC की इस स्‍कीम से पाएं 10,000 रुपये तक की पेंशन, साथ मिलते हैं ये 5 फायदे

केंद्र सरकार ने वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) लॉन्‍च की थी इसमें निवेश करने की अवधि 31 मार्च 2020 तक है। इस योजना के तहत निर्धारित दर के हिसाब से गारंटीड पेंशन मिलती है


नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) लॉन्‍च की थी। इसमें निवेश करने की अवधि 31 मार्च 2020 तक है। इस योजना के तहत निर्धारित दर के हिसाब से गारंटीड पेंशन मिलती है। इसके लिए आप एलआईसी (LIC) को एकमुश्‍त रकम का भुगतान हर महीने कर एक निश्चित राशि प्राप्‍त कर सकते हैं। खास बात यह है कि ग्राहकों को इस योजना में जमा राशि पर लोन की सुविधा और 5 ‘एडिश्नल बेनेफिट्स’ भी मिलते हैं। इस योजना में एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश कर सकता है।

योजना के लिए शर्तें

Latest Videos

इस योजना में शामिल होने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 60 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है। वहीं इसका पॉलिसी टर्म 10 साल का होता है। इस योजना के तहत न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपए प्रतिमाह
है और अधिकतम पेंशन 10,000 रुपए प्रतिमाह है

किन दस्‍तावेजों को होगी जरूरत?

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में निवेश के लिए पैन कार्ड की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी (आधार, पासपोर्ट आदि) और चेक की कॉपी या बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी ताकि आपके इस अकाउंट में पेंशन के पैसे आ सकें। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर पर 022-67819281 या 022-67819290 पर कॉल कर सकते हैं। एलआईसी (LIC) ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। 1800-227-717 नंबर  पर फोन करके इस योजना से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

योजना के फायदे?

इस योजना में जब किसी को रिटायर होने पर मिलने वाली एकमुश्त राशि का कुछ हिस्सा निवेश करने पर कई फायदे मिलते हैं। इसमें आपको रिटायरमेंट पर मिला पैसा सुरक्षित तो रहेगा ही साथ ही हर महीने पेंशन की भी व्यवस्था हो जाएगी। इसमें ग्राहकों को फ्री लुक पीरियड का फायदा मिलता है। इसके तहत अगर कोई ग्राहक योजना में शामिल होने के बाद संतुष्ट नहीं है तो वह 15 दिन के भीतर इस योजना को कैंसल कर सकता है। वहीं ऑनलाइन स्कीम वालों को इसके लिए 30 दिन का समय दिया गया है। कैंसल करने पर आपको स्टाम्प ड्यूटी या पेंशन की पहली किस्त का पैसा रिटर्न कर दिया जाता है।

इसके अलावा पॉलिसी के तहत 3 साल पूरा होने पर लोन सुविधा उपलब्ध है। इसके तहत आप अधिकतम खरीदी मुल्य की 75% राशि लोन ले सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए, लोन पर लागू होने वाली ब्याज दर 10% प्रति वर्ष है।

समर्पण मूल्य:

यह योजना किसी असाधारण परिस्थितियों में पॉलिसी अवधि के दौरान समय से पहले बाहर निकलने की अनुमति देती है। योजना केवल स्वयं या पति या पत्नी की गंभीर और टर्मिनल बीमारी के मामले में समय से पहले वापसी की अनुमति देती है। हालांकि, खरीद मूल्य का केवल 98% ऐसे मामले में आत्मसमर्पण मूल्य के रूप में देय है।

कितना रिटर्न मिलता है?

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के तहत आपको सालाना 8-8.30 फीसद तक का रिटर्न मिलता है। यानी अगर आप आपने 1 लाख 50 हजार रुपए इस योजना में निवेश किया और आप चाहते हैं कि आपको हर महीने पेंशन राशि मिले। ऐसे में आपको 1,000 रुपए महीना मिलेगा। यानी वर्ष में 12 हजार रुपए। लेकिन, आप वार्षिक पेंशन चाहते हैं तो आपको हर वर्ष 12,450 रु. मिलेंगे।

अगर पेंशन पाने वाले व्‍यक्ति की मृत्‍यु PMVVY खरीदने के 10 साल के भीतर हो जाता है तो तो उसके नॉमिनी को खरीदी मुल्य वापस कर दी जाएगी। इसके अलावा ग्राहक के आत्महत्या करने की स्थिति में नॉमिनी को कोई भी अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाता।

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज