10 ग्राम सोने की कीमत में एक बार फिर हुआ इजाफा, रुपया हुआ कमजोर

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 130 रुपये की तेजी के साथ 38,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2019 11:44 AM IST

नई दिल्ली. मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 130 रुपये की तेजी के साथ 38,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी की कीमत भी 900 रुपये की तेजी के साथ 47,990 रुपये प्रति किलो हो गयी। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,518 डॉलर प्रति औंस
इसका पिछला बंद भाव 47,090 रुपये प्रति किलोग्राम था। शनिवार को 24 कैरेट सोने का भाव 38,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,518 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 17.87 डॉलर प्रति औंस हो गयी।

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से रुपया कमजोर 
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें तथा अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर चिंताओं के कारण निवेशकों की आशंकाओं के बीच रुपया सोमवार को नौ पैसे की मामूली गिरावट के साथ 71.03 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!