जनवरी से महंगे हो जाएंगे टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन; जानें कितनी बढ़ सकती हैं कीमतें

देश में नए साल पर जनवरी से टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और दूसरे कुछ होम अप्लायंसेस की कीमतें बढ़ सकती हैं। बताया गया है कि इसकी मुख्य वजह कॉपर, एल्यूमिनियम और स्टील की कीमतों में वृद्धि होना है।

बिजनेस डेस्क। देश में नए साल पर जनवरी से टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और दूसरे कुछ होम अप्लायंसेस की कीमतें बढ़ सकती हैं। बताया गया है कि इसकी मुख्य वजह कॉपर, एल्यूमिनियम और स्टील की कीमतों में वृद्धि होना है। इसके अलावा, समुद्री और हवाई माल भाड़े में भी बढ़ोत्तरी हुई है। जानकारी के मुताबिक टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन के साथ दूसरे कुछ होम अप्लायंसेस की कीमतों में 10 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हो सकती है। मैन्युफैक्चरर्स का कहना है कि ग्लोबल वेंडर्स से सप्लाई कम होने की वजह से टीवी पैनल्स की कीमतों में 200 फीसदी की वृद्धि हुई है, वहीं क्रूड की कीमतें बढ़ने के चलते प्लास्टिक भी महंगी हो गई है।

किस कंपनी ने कितनी बढ़ाई कीमत
पैनासोनिक इंडिया (Panasonic India) के मैनेजमेंट का कहना है कि लागत मूल्य मे बढ़ोत्तरी होने की वजह से उनके प्रोडक्ट महंगे होंगे। पैनासोनिक के प्रोडक्ट्स की कीमतें जनवरी में 6 से 7 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। वहीं, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) के सभी अप्लायंसेस 1 जनवरी से 7 से 8 फीसदी तक महंगे होंगे। इनमें टीवी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज भी शामिल है।

Latest Videos

सोनी के प्रोडक्ट्स
सोनी इंडिया (Sony India) का कहना है कि कंपनी अभी 'वेट एंड वॉच' की स्थिति में है। अभी कंपनी को कीमतों में बढ़ोत्तरी पर अंतिम फैसला लेना बाकी है। हालांकि, सोनी ने संकेत दे दिया है कि वह भी प्राइस हाइक करने वाली है। सोनी के प्रबंधन ने कहा है कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है और कीमतें कितनी बढ़ाई जाएं, इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। सोनी प्रबंधन का कहना है कि अभी वर्क फ्रॉम होम के चलते प्रोडक्ट्स की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई सीमित है, क्योंकि फैक्ट्रियों में पूरी क्षमता के साथ उत्पादन नहीं हो रहा है। इससे सप्लाई में कमी है, जिससे कीमतों में बढ़ोत्तरी संभव है।

ये कंपनियां भी बढ़ाएंगी दाम
फ्रेंच इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन (Thomson) और कोडक के ब्रांड सुपर प्लास्ट्रोनिक्स (Super Plastronics) का कहना है कि टीवी ओपनसेल की कीमत 200 फीसदी बढ़ चुकी है। कंपनी का कहना है कि बाजार में इसकी कमी भी है। इसलिए थॉमसन और कोडक ने एंड्रॉइड टीवी की कीमतें जनवरी से 20 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk