बढ़ी अनिल अंबानी की परेशानी, रिलायंस कम्युनिकेशन के खाते को तीन प्रमुख बैंकों ने घोषित कर दिया फ्रॉड

अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) एक नई परेशानी में फंस गए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने रिलायंस कम्युनिकेशन (Rcom) के अकाउंट को फ्रॉड घोषित कर दिया है। 

बिजनेस डेस्क। अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) एक नई परेशानी में फंस गए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने रिलायंस कम्युनिकेशन (Rcom) के अकाउंट को फ्रॉड घोषित कर दिया है। यह जानकारी इन बैंकों के सूत्रों ने दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने रिलायंस टेलिकॉम लिमिटेड (RTL) के बैंक अकाउंट को भी फ्रॉड करार दिया है। 

आरकॉम की सब्सिडियरी का अकाउंट भी फ्रॉड घोषित
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने रिलायंस कम्युनिकेशन (Rcom) की सब्सिडियरी रिलायंस इंफ्राटेल लिमिटेड के बैंक अकाउंट को भी फ्रॉड करार दिया है। बैंकों ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है, जब एक हफ्ता पहले ही नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने रिलायंस इंफ्राटेल के रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दी है।

Latest Videos

रिलायंस डिजिटल के रेजोल्यूशन को मंजूरी
रिलायंस इंफ्राटेल के लिए लैंडर्स ने रिलायंस डिजिटल प्लेटफॉर्म के रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दी है। रिलायंस डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो ग्रुप की कंपनी है। रेजोल्यूशन प्लान के तहत लैंडर्स को रिलायंस डिजिटल से 4000 करोड़ रुपए मिलेंगे। रिलायंस इंफ्राटेल के पास 43000 टावर और 1,72,000 किलोमीटर का फाइबर नेटवर्क है।

आरकॉम के रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी का इंतजार
बता दें कि लैंडर्स ने आरकॉम (Rcom) और रिलायंस टेलिकम्युनिकेशन लिमिटेड (RTL) के रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। अब इन रेजोल्यूशन प्लान को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मंजूरी का इंतजार है। इन दोनों कंपनियों की बिक्री से लैंडर्स को 18000 करोड़ रुपए मिलेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk