Wipro करेगी 9500 करोड़ का शेयर बायबैक, 29 दिसंबर से खुल रहा ऑफर

Published : Dec 23, 2020, 11:58 AM ISTUpdated : Dec 23, 2020, 11:59 AM IST
Wipro करेगी 9500 करोड़ का शेयर बायबैक, 29 दिसंबर से खुल रहा ऑफर

सार

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) शेयर बायबैक करेगी। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 29 दिसंबर से 11 जनवरी, 2021 तक शेयर बायबैक करेगी।  

बिजनेस डेस्क। दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) शेयर बायबैक करेगी। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 29 दिसंबर से 11 जनवरी, 2021 तक शेयर बायबैक करेगी। पिछले महीने कंपनी के शेयरधारकों ने विप्रो के बायबैक प्लान को मंजूरी दी थी। विप्रो 400 रुपए प्रति शेयर के भाव से 23.75 करोड़ इक्विटी शेयरों को खरीदेगी, जिनका कुल मूल्य करीब 9500 करोड़ रुपए होगा। 

बॉयबैक का रिकॉर्ड डेट
विप्रो ने इस बायबैक प्लान के तहत एलिजिबल होने के लिए रिकॉर्ड डेट 11 दिसंबर, 2020 रखा है। कंपनी ने यह जानकारी नियामकीय फाइलिंग में दी है। फाइलिंग के मुताबिक, बायबैक 29 दिसंबर 2020 को खुलेगा और अगले साल 11 जनवरी को बंद होगा। स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर बिड्स (Bids) का आखिरी सेटलमेंट 20 जनवरी को या उससे पहले होगा।

टीसीएस ला चुकी है शेयर बायबैक प्लान
आईटी कंपनी विप्रो की प्रतिस्पर्धी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) ने भी शेयर बायबैक प्लान की घोषणा की थी। टीसीएस 3 हजार रुपए प्रति इक्विटी शेयर के भाव से शेयर बायबैक कर रही है। इसका मूल्य करीब 16 हजार करोड़ रुपए है। कंपनी ने 18 दिसंबर से शेयर बायबैक शुरू किया है। यह ऑफर अगले साल 1 जनवरी को बंद होगा।

2019  में भी विप्रो ने किया था शेयर बायबैक
विप्रो ने 2019 में भी शेयर बायबैक किया था। उस समय विप्रो ने 325 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के भाव से 32.31 करोड़ शेयरों का बायबैक किया था। इस प्रोग्राम के तहत विप्रो ने करीब 10,500 करोड़ रुपए के शेयरों का बायबैक किया था। इससे पहले 2017 में विप्रो ने 11 हजार करोड़ रुपए का और 2016 में 2500 करोड़ रुपए का शेयर बायबैक किया था। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें