PUBG गेम मेकर ला रहे हैं 'Prologue', गेम खेलने करनी होगी जेब ढीली, देखें क्या है खास

PUBG गेम  के निर्माता ब्रेंडन ग्रीन  अपना नया गेम प्रोलॉग (Prolouge) लेकर आने वाले हैं। ब्रेंडन ने हाल ही में PUBG की कंपनी Krafton  को छोड़ दिया है। अब वो खुद का डिजाइन किया हुआ प्रोलॉग (Prolouge) लेकर आ रहे हैं।  इसे खेलने के लिए आपको पेमेंट करना होगा। 

बिजनेस डेस्क । PUBG ने पूरी दुनिया को अपने मोह जाल में फंसा रखा है। PUBG गेम खेलने वालों को ना दिन दिखता है ना रात, इस गेम की दीवानगी ऐसी है कि इसके लिए लोग अपनी जान तक की परवाह नहीं करते। हालांकि लोगों को सलाह दी जातीहै कि वो ऐसा कोई भी टास्क ना लें जिससे  जीवन को खतरा हो सकता है। वहीं ऑनलाइन गेम को पसंद करने वालों के लिए एक शानदार खबर हैं, PUBG गेम  के निर्माता ब्रेंडन ग्रीन  अपना नया गेम प्रोलॉग (Prolouge) लेकर आने वाले हैं। ब्रेंडन ने हाल ही में PUBG की कंपनी Krafton  को छोड़ दिया है। अब वो खुद का डिजाइन किया हुआ प्रोलॉग (Prolouge) लेकर आ रहे हैं। बता दें कि ब्रेंडन ने  बैटल रॉयल सीरीज की गेम्स को क्रिएट कर गेमिंग इंडस्ट्री में बड़ा चेंज किया था। 


गेम खेलने के लिए करनी होगी जेब ढीली

Latest Videos

इस नए गेम की जानकारी ब्रेंजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है, ब्रेंजन ने स्पष्ट किया है कि प्रोलॉग (Prolouge) खेलने के लिए आपको पेमेंट करना होगा। ब्रेंडन ने कहा कि वो बड़ा खेल तैयार करना चाहते थे, लिहाजा उनके नए स्टूडियो का मिशन है - "ऐसे पैमाने पर रियलिस्टिक सैंडबॉक्स दुनिया बनाने के लिए जिसका शायद ही कभी प्रयास किया गया हो, सैकड़ों किलोमीटर की दुनिया में हजारों खिलाड़ी बातचीत, खोज और निर्माण करते हैं।

प्लेयर को खेलते समय होगा रियल का अहसास

ब्रेंडन ने यूजर्स को अपने नए गेम के बारे में जानकारी भी दी है, ब्रेंडन ने बताया कि खिलाड़ी  को यहां अपना रास्ता खुद ढूढना होगा, इसमें बने रहने के लिए  टूल्स और रिसोर्सेज की जरूरत होगी,लॉन्च किए जाने वाला गेम काफी चैलेंजिंग होगा, जिसमें प्लेयर को आगे बढ़ने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा। इस गेम में प्लेयर को एक नया तरह का माहौल दिया जाएगा। एकदम नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो रियल का अहसास कराएगी। 

 PUBG पर है बैन, क्या प्रोलॉग (Prolouge) को मिलेगी परमिशन
 भारत में PUBG गेम पर बैन है, यूजर्स नए गेम की तलाश में हैं, ऐसे में ब्रेंडन का प्रोलॉग (Prolouge) यूजर्स को आकर्षित कर सकता है।  हालांकि इस नए गेम को  भारत में  मंजूरी मिलती है या नहीं, इसको लेकर खबरों का बाजार गर्म है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts