Car Loan : कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जान लें, ये बैंक ऑफर कर रहे हैं सबसे सस्ता लोन

Published : Mar 06, 2021, 03:26 PM IST
Car Loan : कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जान लें, ये बैंक ऑफर कर रहे हैं सबसे सस्ता लोन

सार

अगर आप लोन लेकर कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि सबसे कम इंटरेस्ट पर कौन-से बैंक कार लोन दे रहे हैं।

बिजनेस डेस्क। आजकल कार लोगों के लिए जरूरत की चीज बन गई है। मध्यम वर्ग के नौकरी-पेशा करने वाले या बिजनेसमैन कार जरूर रखना चाहते हैं। बैंक भी कार खरीदने के लिए लोन की पेशकश करते हैं। सभी बैंकों की कार लोन पर ब्याज दर एक जैसी नहीं होती। कई बैंक कार लोन पर ज्यादा इंटरेस्ट ले रहे हैं, वहीं कुछ बैंक ऐसे हैं जिनकी ब्याज दर काफी कम है। बैंक कार लोन देने के पहले ग्राहकों का प्रोफेशन, उनकी सैलरी, उनका क्रेडिट स्कोर जैसी कई चीजों को ध्यान में रखते हैं। बता दें कि देश में सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को सबसे सस्ता कार लोन मुहैया कराते हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) अपने कस्टमर्स को सबसे सस्ता लोन ऑफर कर रहे हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक 7.1 फीसदी इंटरेस्ट की दर से कार लोन ऑफर कर रहा है। वहीं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सालाना 7.25 फीसदी इंटरेस्ट पर कार लोन मुहैया करा रहा है। 

कार लोन लेने के लिए जरूरी शर्तें
कार लोन लेने वाले की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए। साथ ही, मंथली इनकम कम से कम 20,000 रुपए होनी चाहिए। इसके लिए कम से कम एक साल से नौकरी में होना या फिर सेल्फ-इम्प्लॉयड होना जरूरी है। कार लोन लेने के लिए पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा आवास प्रमाण पत्र के रूप में पासपोर्ट और आधार के साथ राशन कार्ड और पानी का बिल, बिजली बिल देना होता है। इनकम प्रूफ के रूप में 3 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 और आईटीआर के साथ पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होता है।

दूसरे बैंक कितना ले रहे ब्याज
10 लाख रुपए का कार लोन 7 साल की अवधि के लिए लिया जा सकता है। पंजाब एंड सिंध बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अलावा ऐसे और भी कई बैंक हैं, जो कम ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं। केनरा बैंक (Canara Bank) से 7.3 फीसदी ब्याज पर, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से 7.30 फीसदी ब्याज दर पर और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) से 7.35 फीसदी ब्याज दर पर कार लोन मिल रहा है। वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) 7.4 फीसदी, बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 7.45 फीसदी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) 7.5 फीसदी और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) कस्टमर्स को 7.5 फीसदी ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं। इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) 7.55 फीसदी की दर से कार लोन मुहैया करा रहा है। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें