Punjab National Bank ने दिया ग्राहकों को बड़ी झटका, बचत खाता पर फिर कम की ब्याज दरें

पीएनबी ने बचत खाते (savings accounts) पर 10 लाख रुपये से कम की ब्याज दर को घटाकर 2.75% प्रति वर्ष कर दिया है। बैंक ने 10 लाख रुपये से अधिक की राशि के लिए बचत खाते पर ब्याज दरों को भी  2.80% कर दिया है। 
 

बिजनेस डेस्क। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने बचत खाते (savings accounts) पर 10 लाख रुपये से कम की ब्याज दर को घटाकर 2.75% प्रति वर्ष कर दिया है। बैंक ने 10 लाख रुपये से अधिक की राशि के लिए बचत खाते पर ब्याज दरों को भी  2.80% कर दिया है। वहीं 500 करोड़ रुपये और उससे अधिक की शेष राशि वाले बचत निधि खाते में अब 3.25% ब्याज मिलेगा। संशोधित घरेलू और एनआरआई बचत खाता (revised domestic and NRI savings account)  ब्याज मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए 03 फरवरी 2022 से लागू कर दी गई हैं।

ब्याज की दर (Rate Of Interest)
सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस ₹10 लाख से कम -2.75% प्रति वर्ष
₹10 लाख और उससे अधिक की बचत निधि खाता शेष - 2.80% प्रति वर्ष

Latest Videos

ये भी पढ़ें-  Adani Wilmer IPO: 230 रुपए हुआ इश्‍यू प्राइस फाइनल, 30 हजार करोड़ रुपए कंपनी की वैल्‍यू

 दिसंबर 2021  में घटाईं थी ब्याज दरें
पीएनबी ने इससे पहले पिछले साल दिसंबर में बचत खातों पर ब्याज दरों को कम किया था और 10 लाख रुपये से कम वाले खातों पर 2.80% और 10 लाख रुपये से अधिक और 500 करोड़ रुपये से कम के बचत खातों पर 2.85% की ब्याज दरें निर्धारित की थीं।  

पीएनबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस मल्लिकार्जुन राव (Managing Director and Chief Executive Officer SS Mallikarjuna Rao) ने उम्मीद जताई है कि पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) इस साल फरवरी में ब्याज दरों में 25 से 30 आधार अंकों की वृद्धि कर सकता है, ।

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today, 5 Feb 2022 : क्रूड ऑयल की कीमतों में जबरदस्त इजाफा, देखें आपके शहर के रेट

एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राव ने बताया कि पीएनबी की ब्याज दरें सबसे कम हैं। पीएनबी के होम लोन की ब्याज दरें 6.5 से 7 फीसदी के बीच हैं। एयर इंडिया के बकाए के बारे में एक सवाल के जवाब में, राव ने कहा, "एयर इंडिया का लगभग 4,000 करोड़ रुपये का बकाया वसूल कर लिया गया है। एयर इंडिया से सभी बकाया का भुगतान कर दिया गया है।"

 123 प्रतिशत की सालाना वृद्धि

पीएनबी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुख्य रूप से कम प्रावधानों के कारण शुद्ध लाभ में 123 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 1,127 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। तिमाही के दौरान सरकारी स्वामित्व वाले बैंक की कुल आय ₹22,026 करोड़ थी, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹23,042 करोड़ दर्ज की गई थी। हालांकि तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक के राजस्व में 3.76 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

ये भी पढ़ें - Vedant Fashions IPO: मान्‍यवर ब्रांड का आज खुला आईपीओ, जानिए इसकी कीमत और बाकी जानकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार