साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले बाजार में कई आईपीओ आने वाले हैं। इसी क्रम में शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Radiant Cash Management Services IPO) का आईपीओ खुलने वाला है।
Radiant Cash Management IPO: साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन उससे पहले बाजार में कई आईपीओ आने वाले हैं। इसी क्रम में शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Radiant Cash Management Services IPO) का आईपीओ खुलने वाला है। कंपनी ने अपने 388 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड 94-99 रुपए प्रति शेयर तय किया है। निवेशक इसमें कम से कम 150 शेयर के लिए एप्लीकेशन लगा सकते हैं। इसके बाद इसी मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं।
60 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे :
रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलकर 27 दिसंबर को बंद होगा। इसके जरिए कंपनी 60 करोड़ रुपए मूल्य के फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर डेविड देवसहायम और निजी इक्विटी फर्म एसेंट कैपिटल एडवाइजर्स इंडिया 33,12,5,000 शेयरों की बिक्री (ओएफएस) के तहत करेंगे।
दिसंबर महीने का छठा IPO:
आईपीओ से मिलने वाली पूंजी का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल बढ़ाने में करेगी। पैसे का इस्तेमाल फ्रेब्रिकेटेड आर्मर्ड व्हीकल खरीदने में किया जाएगा। रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के आईपीओ में 50 फीसदी कोटा इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। बता दें कि दिसंबर के महीने में अब तक 5 आईपीओ आ चुके हैं और ये छठा आईपीओ है। इससे पहले अबांस होल्डिंग्स, सुला वाइनयार्ड्स, लैंडमार्क कार्स, केफिन टेक्नोलॉजी और एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ आ चुके हैं।
क्या करती है कंपनी?
रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज भारत में बैंकों, फाइनेंशियल इंस्टिटयूशंस, ऑर्गेनाइज्ड रिटेल और ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए कैश मैनेजमेंट सर्विस से संबंधित आउटसोर्सिंग करती है। पिछले साल की तुलना में मार्च, 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी के मुनाफे में 18% की बढ़ोतरी हुई और यह 38.2 करोड़ पहुंच गया है। इसके साथ ही इस अविध में कंपनी के राजस्व में 29% का उछाल आया है और यह 286 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
ये भी देखें :