राहुल गांधी का आरोप, LIC को नुकसान पहुंचाकर करोड़ों लोगों के भविष्य को जोखिम में डाल रही है मोदी सरकार

Published : Jan 22, 2020, 06:44 PM IST
राहुल गांधी का आरोप, LIC को नुकसान पहुंचाकर करोड़ों लोगों के भविष्य को जोखिम में डाल रही है मोदी सरकार

सार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकारी स्वामित्व वाली जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एनपीए पांच वर्षों में दोगुना बढ़ने से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार एलआईसी को नुकसान पहुंचाकर करोड़ों लोगों के भविष्य को जोखिम में डाल रही है

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकारी स्वामित्व वाली जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एनपीए पांच वर्षों में दोगुना बढ़ने से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार एलआईसी को नुकसान पहुंचाकर करोड़ों लोगों के भविष्य को जोखिम में डाल रही है।

गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘करोड़ों ईमानदार लोगों ने एलआईसी में निवेश किया क्योंकि वे इस पर विश्वास करते हैं। मोदी सरकार एलआईसी को नुकसान पहुंचाकर उनके भविष्य को जोखिम में डाल रही है और उस जनता के विश्वास को नष्ट कर रही है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘इस तरह के अल्पदर्शिता वाले कदमों से अफरा-तफरी पैदा होती है और इसके भयावह असर होते हैं।’’

गांधी ने जिस खबर का हवाला दिया है उसके मुताबिक पिछले पांच वर्षों में एलआईसी का एनपीए दोगुना होकर 30 हजार करोड़ रुपये हो गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!