₹10 का टिकट और 6% की छूट! रेलवे का ऐसा ऑफर पहले कभी नहीं देखा होगा

Published : Jan 14, 2026, 11:08 AM IST

Train General Ticket Discount: ट्रेन से हर दिन सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज 14 जनवरी से जनरल टिकट के लिए न लंबी लाइन लगानी पड़ेगी, ना ही छुट्टे पैसों की टेंशन लेनी होगी। रेलवे ने ऐसा ऐप शुरू किया है, जो टिकट बुकिंग पर शानदार छूट देगी। 

PREV
15

ट्रेन का जनरल टिकट छूट पर पाएं

भारतीय रेलवे ने अपने आधिकारिक RailOne App के जरिए जनरल (अनरिजर्व्ड) टिकट बुक करने वालों को सीधा डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि अब 10 रुपए जैसे छोटे टिकट पर भी 6% तक की छूट मिल सकती है। यानी न लाइन लगाने की झंझट होगी और ना ही जनरल टिकट के लिए ज्यादा परेशान होना पड़ेगा।

25

RailOne App से टिकट बुक करने पर छूट क्यों?

RailOne भारतीय रेलवे का ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप है, जिसे खास तौर पर यात्रियों की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है। इस ऐप से जनरल टिकट बुक करने पर अगर आप UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करते हैं, तो कुल किराए पर 3% की सीधी छूट मिलती है। वहीं अगर आप R-Wallet के जरिए पेमेंट करते हैं, तो यह छूट 6% तक पहुंच जाती है। यानी जितनी बार टिकट, उतनी बार बचत कर सकते हैं।

35

10 रुपए के टिकट पर भी कैसे होगा फायदा?

अगर आप हर दिन ट्रेन से सफर कर रहे हैं और रोज 10-20 रुपए का जनरल टिकट लेते हैं, तो महीने का खर्च 300-600 रुपए तक पहुंचता है। अगर आप RailOne App और R-Wallet का इस्तेमाल करते हैं, तो हर टिकट पर कुछ पैसे बचेंगे। महीने में यह बचत 100 से 300 रुपए तक पहुंच सकती है।

45

RailOne App से टिकट कैसे बुक करें?

  • रेलवन ऐप का इंटरफेस बेहद सिंपल है, जिससे पहली बार इस्तेमाल करने वाले पैसेंजर्स भी आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद mPIN या बायोमेट्रिक से लॉगिन करें।
  • इसके बाद अनरिजर्व्ड टिकट का ऑप्शन चुनें।
  • स्टेशन और सफर की जानकारी भरें और पेमेंट मोड सिलेक्ट करें।
  • टिकट मोबाइल में ही जनरेट हो जाता है, जिसे दिखाकर आप सफर कर सकते हैं।
55

डिस्काउंट कब तक मिलेगा?

रेलवे की ओर से दिया गया यह ऑफर 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगा, यानी करीब 6 महीने तक यात्रियों को फायदा मिलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह छूट सिर्फ RailOne App पर ही मिलेगी। किसी अन्य वेबसाइट या थर्ड पार्टी ऐप से टिकट बुक करने पर यह लाभ नहीं दिया जाएगा। रेलवे का मकसद सिर्फ छूट देना नहीं है। यात्रियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर शिफ्ट करना है, ताकि स्टेशनों पर टिकट काउंटरों की भीड़ कम हो और पैसेंजर्स का समय बचे। इसके साथ ही कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देना भी इस योजना का एक अहम हिस्सा है।

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories