IRCTC Tatkal Alternative Options: तत्काल टिकट न मिलने पर भी भारतीय रेलवे कई ऑप्शन देता है, जिनकी मदद से आप सफर वाले दिन ही कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। ये ऑप्शन तब भी काम आते हैं, जब आपका तत्काल टिकट बुक नहीं हो पाता है।
Book Confirm Ticket Without Tatkal: ट्रेन से सफर करने वाले ज्यादातर लोगों की आखिरी उम्मीद तत्काल टिकट होती है, लेकिन कई बार तत्काल विंडो खुलते ही सीटें खत्म हो जाती हैं। ऐसे में परेशान होना लाजिमी है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि तत्काल टिकट न मिलने पर भी आप उसी दिन कंफर्म टिकट पा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि तत्काल टिकट कंफर्म न हो तो क्या करें, इसके बिना भी कंफर्म टिकट कैसे मिल सकता है..
IRCTC से ट्रेन वाले दिन कंफर्म टिकट मिल सकता है या नहीं?
ज्यादातर लोग सोचते हैं कि जिस दिन ट्रेन चलती है, उस दिन बिना तत्काल के सीट मिलना पॉसिबल नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर ट्रेन में सीट खाली है, तो आप सफर वाले दिन भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
ट्रेन वाले दिन टिकट कैसे बुक करें?
- IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप खोलें।
- अपनी आईडी से लॉगिन करें।
- जहां से चलना है और जहां जाना है, उस स्टेशन का नाम भरें।
- जिस तारीख पर सफर करना है उसे चुनें।
- ट्रेन लिस्ट में जाकर सीट अवेलेबिलिटी चेक करें।
- अगर सीट दिख रही है तो बुकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- पैसेंजर डिटेल्स भरकर पेमेंट कर दें।
- तुरंत ई-टिकट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
क्या PRS काउंटर से उसी दिन का कंफर्म टिकट मिल सकता है?
सफर वाले दिन स्टेशन पर टिकट काउंटर से भी कंफर्म टिकट पा सकते हैं। अगर ट्रेन में सीटें खाली रहती हैं, तो PRS काउंटर पर जाकर भी उसी दिन की कंफर्म टिकट ली जा सकती है। खासकर नॉन-पीक सीजन, नॉन-प्राइम रूट पर ज्यादा ऑप्शन मिल जाते हैं।
तत्काल टिकट कंफर्म न हो तो क्या करें?
ऑल्टरनेट रूट या स्टेशन ट्राई करें
कई बार मुख्य स्टेशन पर भीड़ ज्यादा होती है, लेकिन आस-पास के स्टेशन से उसी ट्रेन में सीट खाली मिल जाती है। जैसे नई दिल्ली की जगह आनंद विहार या हजरत निजामुद्दीन जैसे स्टेशन चुन सकते हैं।
किसी और क्लास में सीट मिल रही है?
अगर SL भर गया है, तो 3AC में सीट मिल सकती है। 3AC भी खाली नहीं है तो सेकेंड एसी में चेक कर सकते हैं। ट्रेन या रूट बदलने से ट्रेन में सीट मिलने के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
तत्काल टिकट कंफर्म करने के लिए क्या करें?
- मास्टर लिस्ट पहले से तैयार रखें। अपनी डिटेल्स पहले से सेव कर दें। इससे टिकट बुकिंग के वक्त टाइम बचेगा।
- फास्ट पेमेंट ऑप्शन जैसे UPI, IRCTC वॉलेट या नेटबैंकिंग से पेमेंट जल्दी होता है। इससे टिकट बुकिंग के चांसेस बढ़ जाते हैं।
- टिकट बुकिंग टाइम पर इंटरनेट तेज और सही रखें।
- फेस्टिव या पीक सीजन में फ्लेक्लिबल बनें। पीक रूट की बजाय कम भीड़ वाले रूट चुनें। एक-दो घंटे का टाइम चेंज करके भी सीट मिल सकती है।


