रेल मंत्रालय ने यात्रियों को दी खुश खबरी, हमसफर एक्सप्रेस के किराये में की गई इतनी कटौती

Published : Sep 14, 2019, 03:38 PM IST
रेल मंत्रालय ने यात्रियों को दी खुश खबरी, हमसफर एक्सप्रेस के किराये में की गई इतनी कटौती

सार

रेलवे ने यात्रियों को अपनी प्रीमियम ट्रैन हमसफ़र एक्सप्रेस से फ्लेक्सी फेयर हटाकर राहत दी है और साथ ही इस ट्रैन में स्लीपर कोच जोड़ने का फैसला भी किया है। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'हमसफर क्लास की ट्रेनों की मौजूदा परिवर्तनशील किराया व्यवस्था हटा ली गई है।

नई दिल्ली. रेलवे ने यात्रियों को अपनी प्रीमियम ट्रैन हमसफ़र एक्सप्रेस से फ्लेक्सी फेयर हटाकर राहत दी है और साथ ही इस ट्रैन में स्लीपर कोच जोड़ने का फैसला भी किया है। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'हमसफर क्लास की ट्रेनों की मौजूदा परिवर्तनशील किराया व्यवस्था हटा ली गई है। यानी, इन ट्रनों के लिए अब निर्धारित किराया व्यवस्था ही लागू होगी।' रेल मंत्रालय ने कहा की यह व्यवस्था हमसफ़र ट्रैन की 35 जोड़ी ट्रेनों के लिए होगी।

एसी चेयरकार पर 25 फीसदी छूट
रेलवे ने कुछ ट्रेनों की एसी चेयर कार और एग्जिक्यूटिवक क्लास में बैठने वाली सीट के लिए 25 फीसदी छूट दिए जाने के बाद यह राहत दी है। रेलवे ने शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर और इंटरसिटी ट्रेनों के एसी चेयरकार पर 25 फीसदी छूट दी है। रेलवे ने गुरुवार को मालभाड़े के क्षेत्र में भी कई छूट देने की घोषणा की। साथ ही यह भी घोषणा की है कि पहला चार्ट बनने के बाद करंट बुकिंग के तहत बिकने वाले टिकट में मूल किराये पर भी 10 फीसदी की छूट दी जाएगी।

तत्काल किराए में भी छूट
बता दें कि रेलवे ने हमसफ़र ट्रैन के तत्काल किराये में भी कटौती की है। इसमें अब मूल किराये का 1.3 गुना लगेगा जो पहले 1. 5 गुना लगता था। रेल मंत्रालय ने कहा कि आनंद विहार-इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस में शुक्रवार को स्लीपर क्लास के चार कोच पहले ही जोड़े गए हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद मेट्रो रेल के छह किलोमीटर लंबे पहले चरण का उद्घाटन किया था।
 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग