Railway ने यात्रियों को किया सतर्क, कहा- 'बिना टिकट ना करें यात्रा, रेलवे ने 103 करोड़ रुपए वसूला है फाइन'

Published : Jul 05, 2022, 05:14 PM ISTUpdated : Jul 05, 2022, 05:38 PM IST
Railway ने यात्रियों को किया सतर्क, कहा- 'बिना टिकट ना करें यात्रा, रेलवे ने 103 करोड़ रुपए वसूला है फाइन'

सार

सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों को हिदायत दी है कि बिना टिकट के सफर ना करें। तीन महीने में ही टिकट चेकिंग से 103.99 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया गया है। लगातार चेकिंग की जा रही है। सम्मान के साथ यात्रा करें। 

बिजनेस डेस्कः सेंट्रल रेलवे ने पैसेंजर्स को एक बड़ी हिदायत दी है। रेलवे ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि बिना टिकट के यात्रा (Railways alerts passengers dont travel without ticket) न करें। सेंट्रल रेलवे ने अप्रैल से जून 2022 के दौरान टिकट चेकिंग से 103.99 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाया है। रेलवे ने कहा है कि मध्य रेल यात्रियों से अपील करता है कि बिना किसी परेशानी के इज्जत के साथ यात्रा करने के लिए रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें। 

अपराध है बिना टिकट के यात्रा करना
देश में लोग ज्यादातर रेलवे से ही सफर करते हैं। टिकट का रेट कम होने के कारण हर कोई इसे अफॉर्ड कर सकता है। लेकिन कई बार लोग बिना टिकट के ही सफर करने लगते हैं। टीटीई आते हैं, तो दाएं-बाएं होकर बच जाते हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा। इंडियन रेलवे ने सख्त हिदायत दी है कि ट्रेन से बिना टिकट के सफर करना न केवल गलत है, बल्कि यह कानून अपराध भी है, जिसके लिए जुर्माना, जेल या दोनों का प्रावधान है। मध्य रेलवे ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में रेलवे को टिकट चेकिंग के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिका रेवेन्यू मिला है।

लोग बिना टिकट के कर रहे हैं सफर
सेंट्रल रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने को लेकर समय-समय पर जागरुकता अभियान भी चलाता है। रेलवे ने बताया कि सिर्फ जून 2022 में बिना टिकट के यात्रा करने से जुड़े करीब 4.83 लाख मामले सामने आए हैं। इसके माध्यम से रेलवे को करीब 31.78 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है। अप्रैल से जून तिमाही के दौरान रेलवे से बिना टिकट के यात्रा कर रहे पैंसेजर्स के कुल 14.94 लाख मामलों का पता चला है। जबकि पिछले साल 5.04 लाख मामले सामने आए थे। इन मामलों में 196 फीसदी का उछाल आया है।

यह भी पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Wagon R नंबर वन, टॉप 10 में मारुति सुजुकी की 8 मॉडल-देखें लिस्ट

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें