Railway ने यात्रियों को किया सतर्क, कहा- 'बिना टिकट ना करें यात्रा, रेलवे ने 103 करोड़ रुपए वसूला है फाइन'

सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों को हिदायत दी है कि बिना टिकट के सफर ना करें। तीन महीने में ही टिकट चेकिंग से 103.99 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया गया है। लगातार चेकिंग की जा रही है। सम्मान के साथ यात्रा करें। 

Moin Azad | Published : Jul 5, 2022 11:44 AM IST / Updated: Jul 05 2022, 05:38 PM IST

बिजनेस डेस्कः सेंट्रल रेलवे ने पैसेंजर्स को एक बड़ी हिदायत दी है। रेलवे ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि बिना टिकट के यात्रा (Railways alerts passengers dont travel without ticket) न करें। सेंट्रल रेलवे ने अप्रैल से जून 2022 के दौरान टिकट चेकिंग से 103.99 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाया है। रेलवे ने कहा है कि मध्य रेल यात्रियों से अपील करता है कि बिना किसी परेशानी के इज्जत के साथ यात्रा करने के लिए रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें। 

अपराध है बिना टिकट के यात्रा करना
देश में लोग ज्यादातर रेलवे से ही सफर करते हैं। टिकट का रेट कम होने के कारण हर कोई इसे अफॉर्ड कर सकता है। लेकिन कई बार लोग बिना टिकट के ही सफर करने लगते हैं। टीटीई आते हैं, तो दाएं-बाएं होकर बच जाते हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा। इंडियन रेलवे ने सख्त हिदायत दी है कि ट्रेन से बिना टिकट के सफर करना न केवल गलत है, बल्कि यह कानून अपराध भी है, जिसके लिए जुर्माना, जेल या दोनों का प्रावधान है। मध्य रेलवे ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में रेलवे को टिकट चेकिंग के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिका रेवेन्यू मिला है।

Latest Videos

लोग बिना टिकट के कर रहे हैं सफर
सेंट्रल रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने को लेकर समय-समय पर जागरुकता अभियान भी चलाता है। रेलवे ने बताया कि सिर्फ जून 2022 में बिना टिकट के यात्रा करने से जुड़े करीब 4.83 लाख मामले सामने आए हैं। इसके माध्यम से रेलवे को करीब 31.78 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है। अप्रैल से जून तिमाही के दौरान रेलवे से बिना टिकट के यात्रा कर रहे पैंसेजर्स के कुल 14.94 लाख मामलों का पता चला है। जबकि पिछले साल 5.04 लाख मामले सामने आए थे। इन मामलों में 196 फीसदी का उछाल आया है।

यह भी पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Wagon R नंबर वन, टॉप 10 में मारुति सुजुकी की 8 मॉडल-देखें लिस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री