राकेश झुनझुनवाला ने एक दिन में इन दो शेयरों से कमाए 861 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

Published : Mar 18, 2022, 09:25 AM IST
राकेश झुनझुनवाला ने एक दिन में इन दो शेयरों से कमाए 861 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

सार

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास टाइटन कंपनी (Titan Company) के 4,52,50,970 शेयर हैं और टाइटन के शेयर की कीमत (Titan Share Price) गुरुवार को 118.70 रुपए चढ़ गई। तो, राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति (Rakesh Jhunjhunwala Net Worth) में शुद्ध वृद्धि लगभग 537 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

बिजनेस डेस्क। गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के बीच भारतीय निवेशक राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति (Rakesh Jhunjhunwala Net Worth) में लगभग 861 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जिसमें उनके दो पोर्टफोलियो शेयरों - टाइटन कंपनी (Titan Company) और स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) में बड़ा योगदान देखने को मिला है। टाइटन के शेयर की कीमत (Titan Share Price) गुरुवार को 2587.30 रुपए से बढ़कर 2706 रुपए के लेवल पर पहुंच गया, इसका मतलब है कि शेयर में 118.70 प्रति शेयर का इजाफा देखने को मिली है। इसी तरह, गुरुवार के सेशन में स्टार हेल्थ के शेयर की कीमत (Star Health Insurance Share Price) 608.80 रुपए से बढ़कर 641 रुपए प्रति शेयर हो गई, जो 32.20 रुपए प्रति शेयर बढ़ गई।

राकेश झुनझुनवाला शेयर होल्डिंग
टाइटन कंपनी के अक्टूबर से दिसंबर 2021 की अवधि के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी में निवेश किया है। राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3,57,10,395 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल जारी चुकता पूंजी का 4.02 फीसदी है। इसी तरह रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में टाइटन के 95,40,575 शेयर या 1.07 फीसदी हिस्सेदारी है। तो, झुनझुनवाला दंपति के पास टाटा समूह की इस प्रमुख कंपनी में 4,52,50,970 कंपनी शेयर या 5.09 फीसदी हिस्सेदारी है। बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने घोषणा की है कि उनके पास 10,07,53,935 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल जारी चुकता पूंजी का 17.50 फीसदी है।

यह भी पढ़ेंः- होली के दिन सोने के दाम में हुआ इजाफा, चांदी में 1200 रुपए का इजाफा, जानिए कितने हुए दाम

राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में इजाफा
जैसा कि राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4,52,50,970 शेयर हैं और टाइटन के शेयर की कीमत गुरुवार को 118.70 रुपए चढ़ गई। तो, राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में शुद्ध वृद्धि लगभग 537 करोड़ रुपए (118.70 x 4,52,50,970) है। इसी तरह, राकेश झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ के 10,07,53,935 शेयर हैं, जो गुरुवार को 32.20 रुपए प्रति शेयर बढ़े। इसलिए, स्टार हेल्थ के शेयर मूल्य में वृद्धि के कारण राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में शुद्ध वृद्धि लगभग ₹324 करोड़ (32.20 x 10,07,53,935) है। इसलिए, टाइटन के शेयर की कीमत और स्टार हेल्थ के शेयर की कीमत में वृद्धि के कारण राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में कुल वृद्धि लगभग 861 करोड़ रुपए (537 करोड़ रुपए + 324 करोड़ रुपए) है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें