2 रुपए के स्‍टॉक ने बना दिया करोड़पति, 19 साल में दि‍या 18 हजार फीसदी का रिटर्न

रामा फॉस्फेट शेयर (Rama Phosphate Share) ने करीब 19 सालों में 18 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले साल 2021 में तो इस शेयर ने 235 फीसदी का रिटर्न दिया था।

बिजनेस डेस्‍क। वॉरेन बफे (Warren Buffet)  तक कहते हैं कि शेयर बाजार (Share Market) में शेयरों को लंबे तक होल्‍ड करके रखना बेहतर रिटर्न देता है। अगर आप किसी को 10 से 15 साल तक अपने पास रखते हैं तो वही शेयर आपको 15 से 20 हजार फीसदी तक का रिटर्न देता है। बीते 20 सालों में शेयर बाजार ने तरक्‍की की नई ऊंचाईयों को देखा है। उसके साथ एक रुपए से लेकर 10 रुपए तक के शेयर अभी तक लंबी छलांग लगा चुके हैं। जिसमें सबसे बेहतरीन उदाहरण, रामा फॉस्फेट शेयर (Rama Phosphate Share) का है। जिसने करीब 19 सालों में 18 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले साल 2021 में तो इस शेयर ने 235 फीसदी का रिटर्न दिया था। हालांकि, यह पहला साल नहीं है, जब इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न दिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस शेयर ने 20 सालों में किस तरह से रिटर्न दिया है।

19 साल में ऐसा रहा रामा शेयर का सफर
- पिछले एक महीने से यह मल्टीबैगर स्टॉक बिकवाली की चपेट में है। रामा फॉस्फेट के शेयर की कीमत 400 रुपए से 361 के स्तर तक गिर गई है, इस अवधि में लगभग 10 फीसदी की गिरावट आई है।
- शेयर पिछले 6 महीनों से स्‍टेबल बना हुआ है और अपने निवेशकों को मात्र 8 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।
- हालांकि, पिछले एक साल में यह‍ मल्टीबैगर स्टॉक 108 रुपए से 361 रुपए लेवल पर आया है और इस तरह से 235 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- पिछले 5 वर्षों में, रामा फॉस्फेट के शेयर की कीमत 75.95 रुपए से 361 रुपए के लेवल पर आई और इस दौरान करीब 380 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।  प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
- पिछले 10 वर्षों में, इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत लगभग 51 रुपए से बढ़कर 361 रुपए हो गई है। इस अवधि में यह स्‍टॉक 610 फीसदी  बढ़ा है।
- पिछले 19 वर्षों में, यह स्टॉक 2 रुपए (बीएसई पर 13 मार्च 2003 को बंद कीमत) से बढ़कर 361 के स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 18000 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price, 19 Feb, 2022: इस साल 13 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुका है बिटकॉइन, जान‍िए कितना हुआ नुकसान

निवेशक बने करोड़पति
शेयरों की कमत देखते हुए साफ पता चलता है कि इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को करोड़पति बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रामा फॉस्फेट के शेयर प्राइस हिस्‍ट्री को देखते हुए एक साल में इस शेयर ने एक लाख रुपए को 3.35 लाख रुपए कर दिया होगा। जबकि पांच साल में इस शेयर ने एक लाख कके निवेशकों 4.80 लाख रुपए किया होगा। अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस शेयर में निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपए आज  7.10 लाख हो गया होता। वहीं 19 साल पहले किसी ने भी इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्‍यू 1.81 करोड़ रुपए हो गई होगी।

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 19 Feb 2022: सात दिन में 2000 रुपए महंगी हुई चांदी, यहां हैं सोने के दाम फ्रेश दाम

क्‍या कह रहे हैं जानकार
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि रमा फॉस्फेट का शेयर पिछले 8 महीने से 300 रुपए से 400 रुपए के बीच ट्रेड कर रहा है। दोनों तरफ से ट्रेडिंग करने से स्टॉक में तेजी आ सकती है। चूंकि इस मल्टीबैगर स्टॉक का लॉन्ग टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है। हम 400 रुपए से 450 रुपए के शॉर्टटर्म टारगेट के साथ 274 पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए गिरावट के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts