कोरोना संकट में ही भविष्य के समाधान, विपत्ति में भी रतन टाटा को यूं नजर आ रहे मौके

कोरोना महामारी से उद्योग जगत का हाल बुरा है। ज्यादातर कंपनियों को भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है। देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की कई कंपनियां भी घाटे में हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि इस संकट के बीच भी भविष्य के लिए उम्मीद कम नहीं है। 

बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी से उद्योग जगत का हाल बुरा है। ज्यादातर कंपनियों को भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है। देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की कई कंपनियां भी घाटे में हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि इस संकट के बीच भी भविष्य के लिए उम्मीद कम नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में रतन टाटा ने लिखा है कि कोरोना संकट के बीच उद्योग जगत नई तकनीक अपना कर बेहतर तरीके से उत्पादन को बढ़ा सकता है और आर्थिक संकट दूर करने में अपनी भूमिका निभा सकता है। 

पहले भी आए हैं संकट
इंस्टाग्राम पर पोस्ट में रतन टाटा ने लिखा है कि पहले भी कई तरह के संकट आए हैं और उस दौरान आंत्रप्रेन्योर्स ने दूरदर्शिता दिखाते हुए कई ऐसी चीजें तैयार की हैं, जिनके बारे में पहले सोचा भी नहीं जा सकता था। उन्होंने कहा है कि कोरोना के इस संकट में कुछ नए विकल्प सामने आएंगे और कंपनियां उद्योग के संचालन के नए तरीके ढूंढ निकालेंगी। 

Latest Videos

कोरोना है बड़ा संकट
रतन टाटा ने कोरोना को बड़ा संकट बताते हुए लिखा है कि यह एक मुश्किल दौर है, लेकिन भविष्य को लेकर मेरी उम्मीद बनी हुई है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आंत्रप्रेन्योर्स इस संकट को देखते हुए कुछ ऐसे उपाय जरूर करेंगे, जिनसे भविष्य में हालात अच्छे होंगे। उन्होंने लिखा कि यह संकट उद्योग जगत को नई चीजें अपनाने और नए आविष्कारों के लिए प्रेरित करेगा।

फॉलोअर्स ने भी किए सकारात्मक कमेंट
रतन टाटा की इंस्टाग्राम पर किए गए इस पोस्ट पर उनके फॉलोअर्स ने भी सकारात्मक टिप्पणियां की हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इस पोस्ट की बहुत जरूरत थी और इससे आंत्रप्रेन्योर्स का भरोसा मजबूत होगा। रतन टाटा के नेतृत्व वाले टाटा ग्रुप ने कोरोना संकट की शुरुआत में ही पीएम केयर्स फंड में 1,500 करोड़ रुपए दिए थे और उस वक्त कहा था कि कोरोना का संकट बहुत बड़ी चुनौती है, जिससे सबों को मिल-जुल कर निपटना होगा।

घाटे में हैं टाटा की ये कंपनियां
बता दें कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते टाटा समूह की कई कंपनियां भारी घाटे में चल रही हैं। टाटा समूह की विस्तारा एयरलाइन्स, टाटा मोटर्स और इंडियन होटल्स को काफी नुकसान हुआ है। लॉकडाउन में हॉस्पिटैलिटी, ऑटो इंडस्ट्री और एविएशन का कारोबार ठप हो गया। घाटे से उबरने के लिए विस्तारा एयरलाइन्स, टाटा मोटर्स और इंडियन होटल्स के कर्मचारियों की सैलरी में कटौती भी की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार