कोरोना से कारोबारी नुकसान, टाटा ग्रुप भी घटा सकता है कुछ कंपनियों के कर्मचारियों की सैलरी

कोरोना महामारी और लॉकडाउन का इंडस्ट्री और बिजनेस पर बहुत बुरा असर पड़ा है। आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि इससे एविएशन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को एक लाख करोड़ रुपए का घाटा हो सकता है। 

बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी और लॉकडाउन का इंडस्ट्री और बिजनेस पर बहुत बुरा असर पड़ा है। आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि इससे एविएशन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को एक लाख करोड़ रुपए का घाटा हो सकता है। लॉकडाउन की वजह से कारोबार में नुकसान होने से कई कंपनियां कर्मचारियों की सैलरी घटा रही है। इन कंपनियों में देश का सबसे बड़ा औद्योगिक घराना टाटा समूह भी शामिल हो गया है। लॉकडाउन के दौरान यात्राओं पर रोक और जरूरी चीजों का उत्पादन ठप हो जाने से टाटा समूह के इंडियन होटल्स ताज ग्रुप और टाटा एसआईए एयरलाइन्स विस्तारा को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन टाटा पावर और टाटा कम्युनिकेशन्स जैसी कंपनियों में बिजली और इंटरनेट की मांग बढ़ी है। 

सीनियर ऑफिशियल्स सैलरी कम लेंगे
मुंबई स्थित ताज महल पैलेस के स्वामित्व वाली कंपनी इंडियन होटल्स ने कहा है कि इस तिमाही में सीनियर ऑफिशियल्स अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा छोड़ेंगे। इससे कंपनी को मदद मिलेगी। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में इंडियन होटल्स को काफी घाटा हुआ है। यही वजह है कि सीनियर ऑफिशियल्स ने कम सैलरी लेने का फैसला किया है। 

Latest Videos

कंपनी उठा सकती है कड़े कदम
इंडियन होटल्स कंपनी के सीईओ पुनीत चटवाल ने स्टाफ को एक ईमेल भेज कर कहा है कि मैनेजमेंट हर महीने स्थितियों का मूल्यांकन कर रहा है और अगर हालात ज्यादा बिगड़ते हैं तो कंपनी को कुछ कड़े फैसले लेने पर मजबूर होना पड़ेगा। इसका मतलब यह है कि या तो कंपनी कर्मचारियों के वेतन में कटौती करेगी या उन्हे बिना वेतन के छुट्टी पर जाने को कहेगी।

विस्तारा के 30 फीसदी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा
टाटा समूह की एविएशन कंपनी विस्तारा भारी घाटे की समस्या से जूझ रही है। कंपनी ने अपने 4,000 कर्मचारियों में से 30 फीसदी को बिना वेतन के छुट्टी पर रहने को कहा है। यह एक गंभीर स्थिति है। इस कंपनी की प्रमोटर टाटा संस विस्तारा में कुछ और निवेश करने की योजना बना रही है, लेकिन पहले से ही नुकसान में चल रही इस कंपनी की हालत लॉकडाउन के दौरान ज्यादा खराब हो चुकी है।

टीसीएस ने रोकी 4.5 लाख कर्मचारियों की वेतन वृद्धि
टाटा ग्रुप की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी टीसीएस रही है, लेकिन इसने भी अपने 4.5 लाख कर्मचारियों की सालाना वेतन वृद्धि रोक दी है। इस कंपनी के प्रबंधकों का कहना है कि अप्रैन-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा कम हो सकता है। टाटा समूह की कंपनियों ने लागत कम करने के लिए कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने का फैसला कर लिया है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और कई दूसरी कंपनियां पहले ही ऐसा कर चुकी हैं।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts