टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर (Tata Teleservices Share) उन मल्टीबैगर पेनी शेयरों में से एक है, जिसने 2021 में अपने शेयरधारकों को 2000 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।
बिजनेस डेस्क। कोविड-19 महामारी (Covid 19 Pandemic) की वजह से नेशनल इकोनॉमी के सामने कई तरह चुनौतियां सामने आई। उसके बावजूद, भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) इस साल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब रहा। दिलचस्प बात यह है कि यह तेजी सहभागी थी क्योंकि सभी सेगमेंट ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया, जिससे 2021 में अच्छी संख्या में मल्टीबैगर शेयरों का उदय हुआ। भारत में मल्टीबैगर शेयरों की इस सूची में टाटा कंपनी (Tata Companies) के कुछ शेयर भी शामिल हैं। जिन्होंने निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 2021 में एनएसई पर मल्टीबैगर शेयरों की सूची में टाटा के 5 शेयर ऐसे हैं जिन्होंने शेयरधारकों को 2000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
टाटा पॉवर
टाटा पावर कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री के अनुसार, यह स्टॉक 2021 में लगभग 75 रुपए से 215 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है। मल्टीबैगर स्टॉक 18 तारीख को 257.30 रुपए के साथ साल के उच्च स्तर पर आ गया था, लेकिन बाद में मुनाफावसूल देखने को मिली। पिछले 6 महीनों में इस भारतीय इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनी ने अपने शेयरधारकों को करीब 75 फीसदी का रिटर्न दिया है।
टाटा मोटर्स
टाटा समूह की कंपनियों के शेयर प्राइस हिस्ट्री से पता चलता है कि इस कंपनी के शेयर ने इस साल 185 रुपए से 465 रुपए तक का सफर तय किया है। जिसकी वजह से 2021 में अपने शेयरधारकों को लगभग 150 फीसदी रिटर्न मिला है। इस साल 17 नवंबर को 530.15 रुपए पर पहुंच गया था। उसके बाद कंपनी के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें:- Income Tax : 26 दिसंबर तक साढ़े चार करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स कर चुके हैं ITR File, क्या आपने किया?
टाटा एलेक्सी
बेंगलुरु स्थित यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी का स्टॉक 2021 में लगभग 1870 रुपए से बढ़कर 5460 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जो इस साल में 190 प्रतिशत की वृद्धि के करीब है। 17 नवंबर 2021 को 6595.10 रुपए के साथ 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया था।
नेल्को
टाटा समूह की कंपनी का यह स्टॉक इस साल 200 रुपए के स्तर से बढ़कर 720 हो गया है, जो 2021 में लगभग 260 फीसदी की वृद्धि दर्ज कर रहा है। मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को पिछले 6 महीने में लगभग 120 फीसदी रिटर्न दिया है। । हालांकि, 19 अक्टूबर 2021 को इस साल के 960.10 रुपए के साथ उच्च स्तर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें:- Mutual Fund: 55 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद 5 लाख की मंथली पेंशन के लिए हर महीने कितना करना होगा निवेश
टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड
यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स में से एक है जिसने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस साल टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर की कीमत 7.85 के स्तर से बढ़कर 169.85 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गई है, जो 2021 में 2000 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज कर रही है। इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने हाल ही में 17 दिसंबर 2021 को एनएसई पर 189.10 रुपए के साथ हाई लेवल पर पहुंच गया था।