RBI Monetary Policy: क्रेडिट कार्ड से भी होगा UPI पेमेंट, आरबीआई ने कही ये बड़ी बातें

यूपीआई (UPI) यूजर्स के लिए आरबीआई (RBI) ने बड़ी घोषणा की है। डेबिट कार्ड के अलावा अब क्रेडिट कार्ड (Credit card) को भी यूपीआई प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा सकेगा। इससे क्रडिट कार्ड यूजर्स को सुविधा होगी और पेमेंट में आसानी होगी।

rohan salodkar | Published : Jun 8, 2022 7:38 AM IST / Updated: Jun 08 2022, 01:59 PM IST

मुंबई. आरबीआई (RBI) ने क्रेडिट कार्ड (Credit card) को यूपीआई (UPI) से लिंक करने की सुविधा का ऐलान किया है। बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मॉनिटरी पॉलिसी रिव्यू (Monetary Policy Review  के बाद मीडिया ब्रीफिंग में यह बातें कहीं। आरबीआई के अनुसार अब क्रेडिट कार्ड भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि यूपीआई से लिंक किये जा सकेंगे। अभी तक यह सुविधा केवल डेबिट कार्ड तक ही सीमित थी। सेविंग या करेंट अकाउंट होल्डर ही अपने डेबिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर पाते थे लेकिन अब यह सुविधा क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को भी मिलेगी।

आरबीआई ने क्या कहा
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बाई मंथली पॉलिसी रिव्यू के दौरान कहा कि क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने योजना है और सिस्टम डेवलपमेंट पूरा होने के बाद यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। जिसकी घोषणा भी जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरबीआई द्वारा प्रमोटेड नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी रुपे क्रेडिट कार्ड को सबसे पहले लिंक किया जाएगा। दास ने कहा कि यह सुविधा शुरू होने से यूपीआई प्लेटफॉर्म से पेमेंट करने वाले उपभोक्ताओं को ज्यादा आसानी होगी। 

यूपीआई है फायदेमंद
आरबीआई गवर्नर ने यूपीआई की उपयोगिता की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यूपीआई प्लेटफार्म पर करीब 26 करोड़ यूजर्स जुड़ चुके हैं। साथ ही करीब 5 करोड़ व्यापारी भी इस प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं। देश में यूपीआई यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दास ने कहा कि मई में यूपीआई के माध्यम से 10.40 लाख करोड़ रूपये के 594.36 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं। दास ने यह भी कहा कि प्रीपेड पेमेंट इंट्रूमेंट को भी यूपीआई के साथ जोड़ा जा रहा है।

इस तरह से कर सकेंगे पेमेंट
दरअसल क्रेडिट कार्ड से पेमेंट के लिए उसे स्वाइप मशीन में स्वाइप करना पड़ता है। जब इसे यूपीआई से लिंक कर दिया जाएगा तो स्वाइप की जरूरत नहीं पड़ेगी। तब क्यूआर कोड स्कैन करने से पेमेंट किया जा सकेगा। जब भी उपभोक्ता को पेमेंट करना होगा तो उनके पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट का विकल्प होगा। यूपीआई से लिंक होने के बाद क्रेडिट कार्ड का भरपूर उपयोग हर छोटी बड़ी पेमेंट के लिए किया जा सकेगा।

रुपे क्रेडिट कार्ड से शुरूआत
आरबीआई के अनुसार क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की शुरूआत रुपे क्रेडिट कार्ड से होगी। आगे चलकर यूपीआई से वीजा व मास्टर कार्ड जैसे पेमेंट गेटवे को भी लिंक करने सुविधा दी जाएगी। यह फैसिलिटी उन कस्टमर के लिए फायदेमंद होगी जो जरुरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड से कैश निकालते हैं या फिर अन्य वैलेट में पैसे ट्रांसफर करते हैं।
 

यह भी पढ़ें

10 प्वाइंट्स में जानें आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी में हुए बदलाव
 

Read more Articles on
Share this article
click me!