RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस- 5 लाख रुपए तक का दावा कर सकते हैं जमाकर्ता, कहीं आपका अकाउंट भी तो नहीं

आरबीआई (RBI) ने महाराष्ट्र के लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। लाइसेंस रद्द करते हुए आरबीआई ने निर्देश दिया है कि बैंक अपने ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक की जमा राशि वापस करे।

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को पर्याप्त पूंजी की कमी का हवाला देते हुए महाराष्ट्र स्थित द लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया। प्रत्येक जमाकर्ता 5 लाख रुपये तक की जमा बीमा राशि का दावा कर सकते हैं। खाताधारकों को इसके लिए बैंक में आवेदन करना होगा। 

बैंक के पास नहीं है पूंजी
रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है। इस बैंक के जितने भी जमाकर्ता हैं, उसे बैंक पूरी राशि चुकाने की हालत में नहीं है। शुक्रवार की शाम कारोबार बंद होने के बाद से बैंक से बैंकिंग का काम नहीं होगा। इस वक्त यह जान लेना बेहद जरूरी है कि अगर कोई बैंक डूबता है तो प्रत्येक जमाकर्ता को नए नियमों के तहत जमा किए गए राशि पर बीमा दावा का हक होता है। आरबीआई ने इसकी सीमा फिलहाल 5 लाख रुपए तक रखी है। 

Latest Videos

इससे पहले भी बैंकों का लाइसेंस हुआ है रद्द
बता दें कि लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक से पहले भी कई बैंकों का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है। रिजर्व बैंक ने पिछले साल महाराष्ट्र में कनराला नागरी को-ऑपरेटिव बैंक (Karnala Nagari Sahakari Bank) पनवेल का लाइसेंस रद्द कर दिया था। केंद्रीय बैंक ने रुपी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Rupee Co-Operative Bank) का भी लाइसेंस रद्द कर दिया था। RBI ने 14 जुलाई को पर्याप्त पूंजी नहीं होने के कारण डॉ. शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का भी लाइसेंस रद्द कर दिया था।

बैंक की मौजूदा स्थिति है खराब
आरबीआई ने लाइसेंस रद्द करने को लेकर कहा था कि बैंक की मौजूदा वित्तीय स्थिति खराब है। उसके मुताबिक जमाकर्ताओं को बैंक पूरा भुगतान नहीं कर पाएगा। लाइसेंस रद्द करते हुए केंद्रीय बैंक ने भी बयान जारी किया था। कहा था कि बैंक की ओर से दिए गए ब्योरे के अनुसार 95 प्रतिशत जमाकर्ताओं को जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) के जरिये अपनी पूरी जमा राशि मिलेगी।

यह भी पढ़ें- घरेलू बाजार का हाल बेहाल- Sensex 1000 अंक गिरा, Nifty 17,350 से नीचे, निवेशकों को हुआ 4 लाख करोड़ का नुकसान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM