रेपो रेट में 0.25% की कटौती, अगर 25 लाख है लोन तो EMI में इतने रुपए हो जाएंगे कम

सार

आरबीआई ने दिवाली से पहले लोगों को तोहफा दिया है। रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया की मॉनिटरी पॉलिसी (MPC) की बैठक में रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है। शुक्रवार को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की गई है। बता दें कि यह लगातार पांचवी बार है जब रेपो रेट में कटौती की गई है। 

नई दिल्ली. आरबीआई ने दिवाली से पहले लोगों को तोहफा दिया है। रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया की मॉनिटरी पॉलिसी (MPC) की बैठक में रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है। शुक्रवार को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की गई है। बता दें कि यह लगातार पांचवी बार है जब रेपो रेट में कटौती की गई है। रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की गई है। अब रेपो रेट घटकर 5.15 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट 4.90 प्रतिशत हो गया है।

अगस्त में हुई थी कटौती
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इससे पहले 7 अगस्त को रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। जो 5.40 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट को 5.15 प्रतिशत हो गया था। बता दें कि साल 2019 में अब तक 1.35 प्रतिशत रेपो रेट में कटौती की जा चुकी है। रेपो रेट में कटौती होने के बाद बैंकों को अब सस्ता लोन मिलेगा जिसकी वजह से वह ग्राहकों को सस्ता लोन दे पाएंगे। साथ ही EMI में भी कटौती होगी। इससे पहले रिजर्व बैंक ने देश के सभी बैंकों से 1 अक्टूबर से अपने सभी कर्ज को रेपो रेट से जोड़ने के लिए कहा है। इससे रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर में कटौती का लाभ सीधे तौर पर बैंक से किसी भी तरह का लोन लेने वाले को मिलेगा। 

Latest Videos

ऐसे समझें
मान लीजिए कि रेपो रेट में कटौती के बाद कोई बैंक होम लोन की ब्याज दर 0.25 फीसदी की कटौती करता है। तो इससे 20 साल के लिए 25 लाख रुपये तक के लोन की EMI हर महीने लगभग 400 रुपये कम हो जाएगी। आपका होम लोन 25 लाख रुपये का 20 साल के लिए है और उसकी ब्याज दर 8.35 प्रतिशत है, तो अभी आपकी हर महीने कटने वाली ईएमआई 21,459 रुपये होती है। लेकिन अगर ब्याज दर घटकर 8.10 फीसदी रह जाए तो इसी होम लोन पर ब्याज दर 21,067 रुपये हो जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी