RBI गवर्नर ने कहा, यस बैंक के रूपरेखा पर काम जारी, जमाकर्ता 18 मार्च से निकाल सकेंगे पैसा

रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि यस बैंक के समाधान को लेकर योजना के अनुसान काम जारी है और जमाकर्ता 18 मार्च की शाम से अपना पैसा पहले की तरह से निकाल सकेंगे

मुंबई: रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि यस बैंक के समाधान को लेकर योजना के अनुसान काम जारी है और जमाकर्ता 18 मार्च की शाम से अपना पैसा पहले की तरह से निकाल सकेंगे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त नकदी की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने यस बैंक पर उठाये गये कदमों को लेकर भरोसा जताते हुए कहा कि इससे इच्छित परिणाम आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यस बैंक की निजी क्षेत्र के बैंक के रूप में पहचान बनी रहेगी। दास ने यह भी कहा कि यस बैंक में संकट तथा अर्थव्यवसथा एवं बैंकिंग प्रणाली पर कोरोना वायरस के प्रभाव के बावजूद बैंकों की सेहत मजबूत है।

Latest Videos

इस बीच, यस बैंक ने ट्विटर पर लिखा है कि ग्राहक बुधवार से पूरी बैंक सेवाएं ले सकेंगे क्योंकि यस बैंक पर लगी रोक हट जाएगी। जिस पर कहा गया है कि, ‘‘आप हमारी डिजिटल सेवाएं ले सकेंगे...।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या
फडणवीस के सिर पर होगा ताज या चौंकाएगी BJP! फिर दिल्ली पहुंच रहे शिंदे; कौन बनेगा CM?
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत