RBI गवर्नर ने कहा, यस बैंक के रूपरेखा पर काम जारी, जमाकर्ता 18 मार्च से निकाल सकेंगे पैसा

Published : Mar 16, 2020, 09:09 PM IST
RBI गवर्नर ने कहा, यस बैंक के रूपरेखा पर काम जारी, जमाकर्ता 18 मार्च से निकाल सकेंगे पैसा

सार

रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि यस बैंक के समाधान को लेकर योजना के अनुसान काम जारी है और जमाकर्ता 18 मार्च की शाम से अपना पैसा पहले की तरह से निकाल सकेंगे

मुंबई: रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि यस बैंक के समाधान को लेकर योजना के अनुसान काम जारी है और जमाकर्ता 18 मार्च की शाम से अपना पैसा पहले की तरह से निकाल सकेंगे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त नकदी की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने यस बैंक पर उठाये गये कदमों को लेकर भरोसा जताते हुए कहा कि इससे इच्छित परिणाम आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यस बैंक की निजी क्षेत्र के बैंक के रूप में पहचान बनी रहेगी। दास ने यह भी कहा कि यस बैंक में संकट तथा अर्थव्यवसथा एवं बैंकिंग प्रणाली पर कोरोना वायरस के प्रभाव के बावजूद बैंकों की सेहत मजबूत है।

इस बीच, यस बैंक ने ट्विटर पर लिखा है कि ग्राहक बुधवार से पूरी बैंक सेवाएं ले सकेंगे क्योंकि यस बैंक पर लगी रोक हट जाएगी। जिस पर कहा गया है कि, ‘‘आप हमारी डिजिटल सेवाएं ले सकेंगे...।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

Silver ETF: चांदी खरीदने का सबसे स्मार्ट तरीका, बेचने में नहीं आएगी कोई समस्या!
8th Pay Commission Big Update: बंपर सैलरी हाइक, 20-35% तक की उम्मीद-जानें कब आएगा पैसा