
RBI Governor on History Major Taunts: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को ‘इतिहास वाले केंद्रीय बैंक गवर्नर’ के ताने का करारा जवाब दिया। दास ने जवाब देते हुए कहा- क्या अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी भी इतिहास में पोस्ट-ग्रैजुएट हैं? दरअसल, बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में एंकरिंग कर रहे एक इंटरव्यूअर ने अपनी स्थिति की तुलना कतर के फुटबॉल मैदान में मेसी का सामना करने वाले प्रतिद्वंद्वी से की। एक तरह से एंकर शक्तिकांत दास को मेसी की तरह बता रहे थे, जिसका उन्होंने बेहद चतुराई के साथ जवाब दिया। बता दें कि शक्तिकांत दास के पास अर्थशास्त्र की डिग्री नहीं होने की वजह से अक्सर तंज कसा जाता है।
RBI गर्वनर शक्तिदांस ने इंटरव्यूअर के सवाल के जवाब में कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन क्या मेसी ने भी इतिहास की पढ़ाई की थी? नहीं, लेकिन कई बार मुझे लोगों द्वारा याद दिलाया जाता है कि मैंने इतिहास की पढ़ाई की है। बता दें कि शक्तिकांत दास एक ब्यूरोक्रेट्स हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में मास्टर डिग्री ली है।
2018 में बने रिजर्व बैंक के गवर्नर :
26 फरवरी 1957 को जन्मे शक्तिकांत दास पिछले 28 सालों में रिजर्व बैंक के पहले गैर-अर्थशास्त्री गवर्नर हैं। सरकार के साथ मतभेदों के चलते दिसंबर, 2018 में उर्जित पटेल की जगह शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया गया। उनके समय में कोरोना महामारी के अलावा, यूक्रेन-रूस जंग और बढ़ती महंगाई जैसे संकट आए, लेकिन दास ने बड़ी ही समझदारी के साथ अर्थव्यवस्था को बुरे दौर से बाहर निकाला।
इतिहास में ग्रैजुएट बता कर कसा जाता है तंज :
शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। केंद्रीय आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, शक्तिकांत दास को भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता था। इससे पहले दास ने भारत के आर्थिक मामलों के सचिव, भारत के राजस्व सचिव और भारत के उर्वरक सचिव के रूप में भी काम किया है। हालांकि, रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास की नियुक्ति के बाद से ही कई आलोचक सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा करते नजर आते हैं कि रिजर्व बैंक का गवर्नर इतिहास में पोस्ट ग्रैजुएट है।
ये भी देखें :
अगर आपने भी इस बैंक से लिया है लोन तो बढ़ जाएगी EMI, जानें आखिर क्या है वजह
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News