Realme लांच नवंबर में लांच करने वाली है Realme X2 Pro स्मार्टफोन, जानिए क्यों हो रहा है इंतजार

चाइना की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता Realme इसी साल नवंबर में Realme X2 Pro को लांच करने वाली है। जिसके आकर्षक फीचर का इंतजार ग्राहक कर रहे है, उसकी कीमत 27,190 रूपए तक बताइ जा रही है।  

नई दिल्ली. चाइनीज कंपनी  Realme ने  Realme X2 Pro को नवंबर में लांच करने वाली है। आकर्षक फीचर के साथ फास्ट प्रोसेसर और ज्यादा चलने वाली दमदार बैटरी । यह Realme का यह मॉडल अपने सेगमेंट का सबसे खास फोन है।

Realme X2 Pro का डिस्पले 6.50 इंच का है जिसकी कीमत 27,190 रूपये रखी गयी है। स्टोरेज की बात करें तो प्रोसेसर को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 6 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ octa-core Qualcomm Snapdragon 855+ का फास्ट वर्किंग प्रोसेसर दे रही है।  Realme X2 Pro में एंड्रॉयड 9 पाई के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और नॉन रिमूवल 4000mAH की दमदार बैटरी भी मिल रहा है। जिसके साथ VOOC सपोर्टींग फास्ट चार्जर भी है।

Latest Videos

  Realme X2 Pro का कैमरा खास है इसमें रियर कैमरा 65+13+8+2 MP का  है, जिसके साथ ऑटोफोकस का फीचर एडऑन मिल रहा है और फ्रंट कैमरा 64 MP का है। ग्लास बॉडी के साथ  Realme X2 Pro में फेस अनलॉक, फींगरप्रिंट सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर का भी विकल्प है। करीब 200 ग्राम वाला यह फोन सफेद और नीले रंग सें करीबी शॉप पर नवंबर के मध्य से मिलने लगेगा।

 

(हाई प्रोफाइल सीटों पर हार-जीत, नेताओं का बैकग्राउंड, नतीजों का एनालिसिस और चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें) 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस