
नई दिल्ली. रिलायंस कैपिटल गैर - परिवर्तनीय डिबेंचर (बॉन्ड) की मूलराशि और उस पर ब्याज का भुगतान करने में नाकाम रही है। रिलायंस कैपिटल ने मंगलवार को इस संबंध में शेयर बाजारों को बताया कि रेटिंग एजेंसी केयर के सितंबर में रेटिंग घटाने से कंपनी पर असर पड़ा है।
मार्च 2028 तक लौटना
इसके साथ ही कई संस्थानों ने राशि का तुरंत भुगतान करने की मांग की है। वास्तविक शर्त के अनुसार , इनका भुगतान चरणबद्ध तरीके से अगले आठ साल में मार्च 2028 तक होना था। उम्मीद की जा रही है कि बढ़ी हुई राशि की वजह से कंपनी की ओर से कर्ज का मूलधन और ब्याज का भुगतान करने में देरी होगी।
कंपनी ने लगाया आरोप
कंपनी ने सूचना में कहा , " इसी वजह से गैर - परिवर्तनीय डिबेंचर के एवज में 25 नवंबर और 26 नवंबर को किए जाने वाले ब्याज और मूल धन की देनदारी में भी देरी हुई है। " उल्लेखनीय है कि रिलायंस कैपिटल ने कहा था कि केयर की ओर से उठाया गया कदम पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण और अनुचित है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News